Union Budget 2023 Hindi | 1 फरवरी को वित्त मंत्री पेश करेंगी देश का आम बजट, जानिए हर डिटेल

Union Budget 2023 Hindi | भारत का आम बजट | Union Budget 2023 in hindi | Union Budget 2023 live Update | Union Budget 2023 date and time 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Union Budget 2023 Hindi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट होगा.

बजट 2023 तारीख और समय: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट 2023 पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवां और आखिरी पूर्ण बजट होगा. केंद्रीय बजट का भाषण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगा. बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होने जा रहा है. इस आम बजट से लोगों को नौकरीपेशा से लेकर बच्चों की पढ़ाई और होम लोन से स्वास्थ्य बीमा तक के नियमों में बदलाव होने की उम्मीद है.

 

क्या हैं इस बार के बजट से उम्मीदें?

Union Budget 2023 Hindi

सरकार बजट 2023 में नए क्षेत्रों के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव यानी PLI स्कीम का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा एक जिला एक प्रोडक्ट स्कीम को बढ़ावा देने के लिए नए ऐलान हो सकते हैं. इसका मकसद भारत में एक्सपोर्ट हब बनाना और इससे नई नौकरियां पैदा करना होगा.

मोदी सरकार बजट में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी रूकावटों को भी हटा सकती है. इसके अलावा सरकार बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और न्यायिक सुधारों का भी ऐलान कर सकती है. सरकार ने साल 2025 तक स्वास्थ्य पर जीडीपी का 2.5 फीसदी खर्च करना भी लक्ष्य रखा है. सरकार के इस बजट 2023 में लोगों को कितनी राहत मिल सकती है यह तो बजट पेश होने के बाद ही पता चलेगा. मगर लोगों को मोदी सरकार से भरपूर उम्मीदें हैं.

Union Budget 2023 Hindi कहाँ देखे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच का लाइव आप संसद टीवी और दूरदर्शन पर देख सकते हैं. बजट का लाइव टेलीकास्ट इनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा. इसके अलावा सभी बिजनेस चैनल और जनरल न्यूज़ चैनल पर भी इसका लाइव प्रसारण होगा. वहीं यूट्यूब पर भी आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं. सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं.

यहां मिलेगी सारी जानकारी

Union Budget App आपकी बजट से जुड़े हर सवाल का जवाब देगा. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि बजट 2023 पेश होने के बाद आप लोग इस ऐप के जरिए अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारी पढ़ पाएंगे.

अगर आप बजट की बडी अपडेट पाना चाहते है तो Budget 2023 के स्पेशल व्हटाप्प्स ग्रुप से जुड़े जहाँ आपको देश के बजट ओर राजस्थान के बजट की जानकारी मिलेगी।