SFI ने सेना भर्ती रैली शुरू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन व ज्ञापन सौंपा

सेना भर्ती रैली शुरू करने की मांग को लेकर एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन,संभागीय भर्ती कार्यालय को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Jhunjhunu News दिनांक 10 फरवरी 2022 को छात्र संगठन एसएफआई ने सेना भर्ती रैली शुरू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर संभागीय भर्ती कार्यालय जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।

SFI के जिला महासचिव सचिन चोपड़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर को संभागीय भर्ती कार्यालय (ZRO)के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई पिछले लगभग 2 सालो से सेना भर्ती रैली नहीं हुई है इसलिए जल्द से जल्द सेना भर्ती रैली करवाई जाए और कई युवा जो ओवरएज हो गए हैं इसलिए सेना भर्ती रैली में 2 वर्ष की छूट दी जाए और सेना भर्ती में पद बढ़ाकर जल्द से जल्द सेना भर्ती रैली आयोजित करवाई जाए।

छात्रसंघ अध्यक्ष अनीश धायल ने बताया कि झुंझुनूं जिले का युवा सेना में भर्ती होने के लिए तत्पर है।सर्वाधिक सैनिकों वाला जिला होने के कारण जिलेभर के युवाओं में सेना में भर्ती होने का जज्बा है परंतु पिछले 2 सालो में सेना भर्ती रैली ना होने के कारण युवा मायूस हो रहे है।

तहसील महासचिव राजेश आलडिया ने बताया कि जल्द से जल्द सेना भर्ती रैली करवाई जाए अन्यथा छात्र संगठन एसएफआई आर पार की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान रोहित कालेर, हेमलता शर्मा,नवीन जांगिड़,आकाश,नवनीत मीणा,अमित तंवर,समीर भाटी,प्रियंका सहारण,अंकित धोनी,अंकुश,निखिल, पंकज डूडी,डिंपल,दीपक,सचिन,विकाश,उपेंद्र,साबिर भाटी,आदि मोजूद रहे।