Jhunjhunu बाल वाहिनी (School Bus) बस टकराई बिजली के पोल से

बिसाऊ थाना इलाके के टांईं गांव में (School Bus) निजी स्कूल की बस बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि बिजली के दो पोल और एक डीपी नीचे गिर गए। गनीमत यह रही कि करंट से कोई नुकसान नहीं हुआ। तुरन्त ही करंट काट दिया गया, इससे बड़ा हादसा टल गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ग्राम पंचायत टांई मे आज सुबह ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान बिसाऊ की बस 11 हजार की विधुत लाइन से टकराने की वजह से दो बिजली के खम्बे व एक डीपी का नुकसान हुआ है उक्त बस मे 40 के लगभग बच्चे थे जिनके कोई जान माल की हानि नहीं हुई है 11 हजार की लाइन बाल वाहिनी के ऊपर गिरते ही फाल्ट की वजह से बिजली कट गई!

ग्रामीणों व बस चालक का कहना है कि बिजली के तार ढीले होने कि वजह से हादसा हुआ है!
ग्राम टांई के RTI कार्यकर्त्ता अमानत अली के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवा कर ग्राम पंचायत टांई मे बिजली के ढीले पड़े तारों को कसने की मांग की गई है!