शेखावाटी में एक साथ टूटे तीन दुकानों के ताले
संकरी गली में दुर्गा मार्केट में बीती रात्रि टूटे तीन दुकानों के ताले
फतेहपुर शेखावाटी फतेहपुर में एक बार फिर से चोर सक्रिय नजर आ रहे हैं जिसके फल स्वरुप बीती रात्रि फतेहपुर के संकरी गली स्थित दुर्गा मार्केट में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया जानकारी के मुताबिक
सुबह जब मार्केट के दुकानदार मार्केट पहुंचे तो उन्हें दुर्गा मार्केट के तीन दुकानों के ताले टूटे हुए मिले जब दुकानदारों ने शटर खोलकर देखा तो तीनों ही दुकानों में पैसे रखने वाले गले बाहर निकाले हुए मिले अन्य कोई सामान को चोरों ने नही छेड़ा चोर सिर्फ और सिर्फ पैसों के मकसद से आए थे
दुकानदारों ने बताया कि गल्लो में विशेष पैसे नहीं थे मौके पर पुलिस पहुंचकर मौका मुआयना किया