Jhunjhunu News राजस्थान थांग – ता संघ के तत्वाधान मे तीसरा रेफरी सेमिनार आयोजित किया गया

झुंझुनूं जिले के लाम्बा गाँव के उम्मेद सिंह शेखावत बने रेफरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

29 व 30 मई को राजस्थान थांग –ता संघ के तत्वाधान मे अलवर मे आयोजित तीसरा रेफरी सेमिनार आयोजित किया गया । जिसमे राजस्थान के 16 जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

जिसमे झुंझुनूं से उम्मेद सिंह शेखावत ने भाग लिया और जिले का नाम रोशन किया उम्मेद सिंह वर्तमान में भारतीय सेना के जवान उनके पिता का नाम मुकेश सिंह शेखावत है और वो भी सेना से कार्यरत हैं ।

उम्मेद बचपन से ही खेलो में भाग लेते आ रहे हैं अभी तक वह 15 से अधिक राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके है। और 50 से भी अधिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं, और बहुत सारे अवार्ड से नवाजे जा चुके है ।

झुंझुनूं पहुचने पर झुंझुनूं थांग -ता संध के अध्यक्ष संदीप धत्तरवाल , (लाम्बा ), मुकेश सिंह शेखावत (लाम्बा), धीर सिंह शेखावत , वीर सिंह शेखावत ( लाम्बा), राकेश सैनी( बगड़), सुनील शेखावत( बकतावरपुरा), अनिल बागोरिया ( जयपहाड़ी), मनोज बागोरिया (बगड), योगेंद्र योगी ( झुंझुनूं) विरेन्द्र सैनी (गुढा) पार्षद , आदिल खान (लाम्बा) आदि ने साफा व माला पहनाकर सम्मान व स्वागत किया।

थांग – ता एक भारतीय मार्शल आर्ट है।
यह लकड़ी की तलवार और ढाल से खेलते हैं
जो की मणिपुर में 150 साल से के पहले से खेली जा रही ह अंग्रेज सरकार ने इस मार्शल आर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था कुछ समय बंद रहने के बाद थांग ता के गुरु कहे जाने वाले महाराज चुराचंद जी ने 30 मई 1934 को फिर से प्रारंभ कर दिया गया और इसे मणिपुर की स्कूल में एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया गया ।
👉21 नवंबर 1993 में थांग ता का पहला राष्ट्रीय प्रतियोगिता इंफाल मणिपुर में कराए गई और इस में 14 राज्यो की टीमों ने भाग लिया ।
👉 3 मार्च 2006 को एशिया की थांग ता महासंघ की इकाई गठित की गई।
👉12 दिसम्बर 2006 को थांग ता को इंडियन ओलंपिक संघ ने मान्यता दे दी ।
👉05 नवम्बर 2010 को थांग ता की विश्व थांग ता महासंघ की इकाई गठित की गई।
👉1 नवंबर 2010 को रोहतक हरियाणा में थांग ता का पहला इंटरनेशनल रेफरी सेमिनार आयोजित हुआ।
👉7 जनवरी 2011 को राजीव गांधी स्टेडियम दिल्ली में पहला फेडरेशन कप का आयोजन हुआ।
👉 11 मार्च 2011 को पहली इंटरनेशन थांग ता चैंपियनशिप का आयोजन इंफाल मै हुआ जिस में 10 देशों की टीमों ने भाग लिया भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मलेशिया, यूके,श्रीलंका , इंडोनेशिया, जापान व साउथ कोरिया ने भाग लिया।
👉 27 मई 2011 को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने अपने खेलो में शामिल कर लिया ।
👉 14 दिसम्बर 2011 को57 वा स्कूल खेल नेशनल में थांग ता के बच्चो ने भाग लिया 135 लड़के व 57 लड़कियों ने 15 राज्य से भाग लिया ।
👉 23 अप्रैल 2013 में झारखण्ड में पहली एशियन चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ।
👉 5 सितंबर 2013 को वर्ल्ड मार्शल आर्ट यूनियन की 12 वी मीटिंग में थांग ता को वर्ल्ड मार्शल आर्ट यूनियन में शामिल कर लिया ।

👉 21 दिसंबर 2020 को थांग ता को खेलो इंडिया में शामिल कर लिया गया ।