हिस्ट्रीशीटर जयवीर की गैंग के तीन और बदमाश गिरफ्तार

फायरिंग कर गाडी छिनकर क्षतिग्रस्त करने के जयवीर गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना विवरण:- दिनांक 20.07.2022 को सचिन पुत्र श्री हरीराम जाति जाट निवासी नाथपुरा ( मलसीसर ) ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं रविन्द्र ठेकेदार के साथ रहकर शराब ठेके पर काम करता हूँ। मै दिनांक 20.7.2022 को मैं शराब ठेका से हिसाब लेकर मेरी बोलेरो गाडी लेकर लालचौक से बामणवास आया था। ज्योही मै 1 बजे के लगभग मे रविन्द्र की दुकान पर आकर गाड़ी खड़ी करी तो बामणवास चौराहे की तरफ से दो कैम्पर गाडी आई उस समय मैं और रविन्द्र का भाई सवाई सिंह खड़े थे आते ही हमारे उपर जान से मारने के उद्देश्य से जयवीर ने हमारे दोनो के उपर फायर किया हम दोनो दुकान से पीछे भाग गया और चाबी गाडी के अन्दर थी तो वो गाड़ी को उठा कर ले गये और 200-300 मीटर के बाद गाडी को पूरी तरह तोड़ दिया मेरे व सवाई सिंह के उपर जयवीर निवासी घरढाना व योगेश उर्फ योगी व उसके साथी करीब दो कैम्पर गाडियो मे भरकर आये लडको ने हमारे उपर जानलेवा मारने के उदेश्य से फायर किया व मेरी गाडी छिन कर ले गये। आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 327 / 2022 धारा 143,382,307,427 भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

पुलिस द्वारा कार्यवाही:- 1:- प्रकरण हाजा में पूर्व में उपरोक्त आरोपीगण 01 अंकित उर्फ भोलिया पुत्र प्रताप जाति जाट उम्र 19 साल निवासी शाहपुर थाना सिंघाना 02 देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र शेरसिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी शाहपुर थाना सिंघाना 03 धर्मवीर पुत्र बनवारी लाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी गोरधनपुरा थाना खेतडीनगर 04 सत्यवान उर्फ कालू पुत्र सत्यरूप जाति जाट उम्र 24 साल निवासी खानपुर थाना सिंघाना 05 जयवीर पुत्र रोहिताश्व जाति जाट उम्र 27 साल निवासी घरडाना कलां थाना सिंघाना 06 अनिल कुमार उर्फ बाबा पुत्र रोहिताश जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी बनगोठड़ी थाना पिलानी को गिरफतार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये जा चुके है।

गिरफतारशुदा आरोपीगणः-

  1. योगेश उर्फ योगी पुत्र उम्मेद सिंह जाति मेघवाल उम्र 24 साल निवासी सिलारपुरी थाना सिंघाना
  2. सौरभ उर्फ बब्लू उर्फ शुटर पुत्र दयाराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी ओजटू थाना चिड़ावा
  3. हेमन्त मान पुत्र राजेश जाति जाट उम्र 19 साल निवासी ईलाखर थाना मेहाड़ा