सांसद हनुमान बेनीवाल को हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार

सांसद हनुमान बेनीवाल को हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिका पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को सोशल मीडिया पर हत्या की धमकी देने वाले युवक को नागौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि सांसद हनुमान बेनीवाल को हत्या की धमकी देने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि सीकर में राजू ठेहट की हत्या के बाद फेसबुक पर नागौर के सुद्रासन निवासी रामदेव जाट ने नागौर सांसद बेनीवाल को फेसबुक पर हत्या संबंधी धमकी देने का मैसेज वायरल होने पर डीडवाना थाने में मामला दर्ज आरोपी रामदेव जाट को तेलंगाना (हैदराबाद) से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पीसी रिमांड प्राप्त कर आगे अनुसंधान किया जा रहा है।