जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों के साथ सोमवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ रात भर चलती रही. इस मुठभेड़ में मंगलवार सुबह एक पुलिसकर्मी और सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए. इनमें झुंझुनू जिले के भैसावता कलां निवासी सिपाही अजय नरूका और सिंघाना के डुमोली गांव निवासी बिजेंद्र भी शामिल हैं. सेना की तरफ से दोनों जवानों के परिजनों को शहादत की सूचना दे दी गई है. मुठभेड़ में शहीद होने वाले सैनिकों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है.
देश रक्षा में अग्रणी झुंझुनूं जिले के दो और जवानों ने शहादत दी है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जिले के दो जवान भैसावता कलां के अजय सिंह व डूमोली कलां की खूबा की ढाणी के बिजेंद्र सिंह शहीद हो गए। दोनों की पार्थिवदेह बुधवार को गांव पहुंचने की संभावना है।
मंगलवार सुबह जब दोनों की शहादत की खबर मिली तो भैसावता व डूमोली में माहौल गमगीन हो गया। आतंकी हमले में शहीद होने वाले जिले के दोनों जवान एक साथ भर्ती हुए थे और अब शहीद भी दोनों साथ हुए है। अजय सिंह नरूका अपने पिता के कोटे से तथा बिजेंद्र सिंह दौराता अपने सैनिक भाई के कोटे से 2018 में फतेहगढ़ से भर्ती हुए थे। दोनों जवान 10 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।
अजय की 2021 में हुई थी शादी: शहीद अजय सिंह नरूका की शादी 21 नवंबर 2021 को शालू कंवर (24) से हुई थी। मां सुलोचना देवी गृहिणी हैं। अजय सिंह का छोटा भाई करणवीर सिंह (24) बठिंडा (पंजाब) के AIMS में डॉक्टर है। पत्नी शालू कंवर ने इसी साल चिड़ावा के कॉलेज से M.Sc. क्लियर किया है। शहीद के चाचा कायम सिंह भी भारतीय सेना की 23 राजपूत रेजिमेंट में सिक्किम में तैनात हैं। उन्हें 2022 में सेना मेडल से नवाजा गया था।
पिलानी में रहता है परिवार: शहीद अजय सिंह का मूल गांव सिंघाना के समीप भैसावता कलां है, लेकिन उनका परिवार 2017 से पिलानी के हरिनगर में रहता है। मंगलवार सवेरे करीब साढ़े सात बजे उनकी पत्नी शालू कंवर के पास सेना के अधिकारियों का फोन आया। इस दौरान वह अपने पीहर में थीं। शहादत की खबर सुनते ही वह बेसुध हो गईं। इसके बाद उन्होंने परिवार को इसकी खबर दी। शहीद के पिता कमल सिंह काे जैसे ही बेटे के शहीद होने की खबर मिली, वे बिलख पड़े। लोगों ने उन्हें बड़ी मुश्किल से संभाला। पूरा परिवार पिलानी से भैसावता कलां पहुंच गया है।
2018 में भर्ती हुए थे आर्मी में: बिजेंद्र सिंह 2018 में आर्मी में भर्ती हुए थे। 2021 में उनकी शादी अंकिता के साथ हुई थी। उनके दो बेटे हैं, जिनमें एक चार साल का, जबकि दूसरा एक साल का है। शहीद का बड़ा भाई भी आर्मी में है। अभी उनकी तैनाती लखनऊ में है। परिवार में तीन बहनें और माता-पिता भी हैं। बिजेंद्र सिंह फरवरी में अपने घर आए थे। शहादत की खबर आने के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।