Vande Bharat Express : राजस्थान में पहली वंदे भारत ट्रेन का स्पीड ट्रायल, यात्रियों में उत्साह

पहली बार जयपुर पहुंची वंदेभारत ट्रेन: 110 KM की स्पीड से चलाकर जयपुर लाया गया, अगले तीन दिन दिल्ली-अजमेर के बीच ट्रायल रन पर चलेगी

अजमेर। दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत कल देर रात जयपुर पहुंची। ये ट्रेन तीन दिन तक स्पीड ट्रायल पर है। ये प्रदेश की पहली वंदेभारत ट्रेन है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले कुछ दिनों में कर सकते है। करीब तीन दिन पहले चेन्नई से अजमेर के मदार स्टेशन पहुंची इस ट्रेन को कल ट्रायल रन के लिए रवाना किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अजमेर से चली ये ट्रेन जयपुर तक करीब 110 किलोमीटर की स्पीड से चलाई गई। ट्रेन रात करीब 9:49 बजे जयपुर जंक्शन पहुंची और यहां प्लेटफार्म नंबर 1 पर इसे करीब 5 मिनट का स्टॉपेज दिया गया। ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही इसे देखने वालों की भीड़ उमड़ गई।

पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए ट्रेन की सुरक्षा के लिए यहां बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस फोर्स के जवान भी तैनात किए गए। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद इसे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन का ट्रायल अगले तीन दिन तक दिल्ली-अजमेर के बीच किया जाएगा। ट्रायल रन सफल होने के बाद इसका कॉमर्शियल संचालन शुरू किया जाएगा।

कॉमर्शियल संचालन के लिए अभी तारीख निर्धारित नहीं की है और न ही इस टाइम टेबिल अभी रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूर होकर आया है। हालांकि ट्रायल रन का शेड्यूल रेलवे बोर्ड को उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से भिजवा दिया गया है।