Jagdeep Dhankhar उप राष्ट्रपति धनखड़ 27 को रहेंगे झुंझुनूं जिले के दौरे पर

उप राष्ट्रपति धनखड़ 27 को रहेंगे जिले के दौरे पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) अपनी धर्मपत्नी सहित 27 अगस्त को झुंझुनू जिले के दौरे पर रहेंगे।

उपराष्ट्रपति धनखड़ के आगमन की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में आ गए। उपखंड स्तरीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ने संभावित हैलीपेड के लिए गोल्याना व देवीपुरा बणी में जगह देखी।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल ने बताया कि उप राष्ट्रपति 27 को सुबह 8.35 बजे हेलीकॉप्टर से जिले के लोहार्गल धाम पंहुचेंगे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे सूर्य मंदिर जाएंगे। सुबह 9.25 बजे वे लोहार्गल से रवाना होकर 9.55 बजे झुंझुनू हवाई पट्टी पहुंचेंगे।

यहां से वे राणी सती मंदिर जाएंगे। सुबह 10.30 बजे रवाना होकर 10.50 बजे दोरासर स्थित सैनिक स्कूल पहुचेंगे। दोपहर 12.20 बजे वे वहां से रवाना होकर झुंझुनू हवाई पट्टी पहुचेंगे।

उपराष्ट्रपति का कार्यक्रम तय होने के बाद प्रशासन तैयारी में जुट गया है।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीश धनखड़ तीसरी बार अपने गृह जिले में आ रहे है। इससे पहले उपराष्ट्रपति अपने पैतृक गांव किठाना में आए थे।

दूसरी बार खेतड़ी में स्वामी विवेकानंद यात्रा का शुभारंभ किया था।