Jhunjhunu News चैन स्कैचिंग के 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

चैन स्कैचिंग के 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कस्बा झुन्झुनू में राह चलती महिला के गले से चैन तोडकर हुये थे फरार

घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो गाड़ी को किया गया जप्त

आरोपी योगेश कुमार व सुखविन्दर को आज जिला कारागृह झुन्झुनू से प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त किया गया तथा शेष मुल्जिमानो की तलाश जारी है।

घटना विवरण:- दिनांक 07.08.2023 को परिवादी श्री संजीव कुमार पुत्र श्री ख्यालीराम कुमावत निवासी एफ-78, मान नगर, स्काई लाईन अस्पताल के पास रोड नं. 3. झुन्झुनू जिला झुन्झुनू ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 06.08.23 को मेरी माताजी हमारे घर से रोड नं. 3 स्काई लाईन अस्पताल के पास झुन्झुनू दक्षिण दिशा में हमारे दुसरे मकान पर जा रही थी। अचानक तेजगति से एक बोलेरो गाडी नं. आर. जे. 18 यू. बी. 5071 आयी तथा जिसके पीछे महाकाल व बाबु लिखा हुआ था जिससे एक व्यक्ति तेज गति से उतर कर मेरी माताजी के पास आया तथा गले से चैन तोड़कर साथ लेकर उसी गाड़ी में बैठकर गाड़ी को तेजगति से चलाकर स्टेशन की तरफ भाग गये।

पुलिस कार्यवाही विवरण घटना की गम्भीता का देखते हुये थानाधिकारी कोतवाली द्वारा टीमों का गठन किया जाकर घटना के संबंध में दिशानिर्देश दिये जाकर रवाना किया गया। टीमों द्वारा कस्बा झुन्झुनू में लगे करीब 80-90 कैमरों को चैक किया गया तथा घटना में प्रयुक्त वाहन व संदिग्ध व्यक्तियो की पहचान बाबत सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये आरोपीगणो द्वारा घटना घटित करने के बाद नाकाबंदी के दौरान थाना उदयपुरवाटी 1 द्वारा उक्त वाहन को जप्त किया। जिसमें एक हथियार मिला व गाड़ी पर लगाई हुई नम्बर प्लेट फर्जी निकली। चालक तथा उसके साथी मौके से फरार हो गये।

थाना उदयपुरवाटी में मामला दर्ज होने पर 2 मुल्जिमान योगेश कुमार व सुखविन्दर को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागृह झुन्झुनू मे भिजवाया गया जहां से आज दिनांक को उक्त दोनो आरोपियों को जरिये प्रोडेक्शन वारण्ट वास्ते अनुसंधान प्राप्त कर गिरफतार किया गया जिनसे अनुसंधान जारी है तथा शेष मुल्जिमानों के बारे में तफ्तीश की जावेगी। घटना में प्रयुक्त गाडी जप्त की जा चुकी है।

गिरफतार आरोपियों का विवरण:-

1. योगेश कुमार पुत्र श्री मुख्तयार सिंह जाति जाट उम्र 27 साल निवासी भाण्डवा पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा ।

2. सुखविन्दर उर्फ सोकी पुत्र श्री मैनपाल उर्फ मनीराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी बाढड़ा पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा।