पिलानी पुलिस, डीएसटी टीम झुन्झुनूं द्वारा संयुक्त कार्यवाही आरोपी को अवैध हथियार दो पिस्टल एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
अवैध हथियारो व अवैध शराब के तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस थाना पिलानी व डीएसटी टीम द्वारा
मुलजिम विजेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बेरी के कब्जे से हथियार बरामद किये है।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- दिनांक 23.08.2023 को डीएसटी टीम प्रभारी श्री कल्याण सिह एएसआई को मुखवीर से सूचना मिली कि विजेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बेरी जो की आदतन अपराधी है गावं भैंसली से बेरी की तरफ आ रहा है
उसके पास हथियार है। इस पर डीएसटी टीम व थाना पिलानी की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी विजेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र महावीर सिंह जाति राजपूत उम्र 40 साल निवासी बेरी थाना पिलानी को बेरी से भैंसली जाने वाले कच्चे रास्ते पर अवैध हथियारों सहित पकड़ा गया।
जिसके कब्जे से दो पिस्टल एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किये गए है। मुलजिम आदतन अपराधी है । जिसके खिलाफ झुंझुंनू व चूरू मे कुल 11 प्रकरण दर्ज है वर्तमान में अभियोग सख्या 142/2022 थाना पिलानी व थाना हमीरवास व पुलिस थाना चौपानगी भिवाड़ी मे वांछित है।
मुलजिम विजेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू हरियाणा की गैंग से जुड़ा हुआ है। जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है मुकदमा की तफतीश श्री रविन्द्र एसएचओ मण्ड्रेला के सुपुर्द की गयी है ।