ग्रामीणों ने गोचर भूमि पर किए अतिक्रमण हटाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
गोचर व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण,जिम्मेदार मौन!
नवलगढ़ : उपखंड की ग्राम पंचायत मोहनवाड़ी में मंगलवार को ग्रामीणों की ओर से गोचर भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच पुष्पा कंवर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि अली सागर जोहड़ मोहनवाडी़ में अतिक्रमियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। गोचर भूमि का काफी लोगों ने चारों तरफ से अवैध कब्जा कर रखा है। गोचर भूमि पर पक्का निर्माण भी कर रखा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि गोचर भूमि नपती कराके अवैध कब्जा हटाया जाए। नवलगढ़ उपखंड मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर स्थित मोहनवाड़ी गांव में प्रभावशाली भू माफियाओं ने ओरण गोचर पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर उन पर कब्जा कर लिया है। हजारों बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमियों के कब्जे में कर सिंचाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार मोहनवाड़ी की हजारों बीघा सरकारी जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जबकि भू माफियाओं ने इस सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई सालों से गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर फसलों की बुवाई कर राजस्व विभाग की आंखों में धूल झोंक कर मुनाफाखोरी का कार्य जोरों से किया जा रहा है। प्रशासन इस मामले में मूकदर्शक बना हुआ है। अगर इसी प्रकार से गोचर भूमि पर अतिक्रमण होता रहा तो गांव की मवेशियों के लिए चराने के लिए जगह नहीं बचेगी।कई बार मौखिक रूप से पटवार मंडल को अवगत कराने के बाद ही कोई हल नहीं निकला।
ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की ओर से सभा का आयोजन किया गया। जिसमें एक भी वार्ड पंच उपस्थित नहीं हुए। ग्रामीणों का सरपंच पर आरोप है कि जब भी कोई मीटिंग होती है तो सरपंच मीटिंग में नहीं आने के लिए बाध्य करते हैं। गोचर भूमि में अवैध कब्जा को हटाने में दशरथ सिंह शेखावत,दयाल सिंह,जगदीश सिंह,गुलाब सिंह,कान सिंह,रतनलाल जांगिड़,सुमेर सिंह,श्याम सिंह,नाहर सिंह,रेवत सिंह,रणवीर सिंह,चंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह,अजय सिंह,लक्ष्मण सिंह,गिरवर सिंह,उमेद सिंह,नरेंद्र सिंह,रोहिताश काजला आदि ग्रामीण उपस्थित थें।