Jhunjhunu News रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

महावीर इंटरनेशनल, एवं ढाका हॉस्पिटल झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में सी. के. आर. डी. नर्सिंग कॉलेज ढिगाल में शहीद “नथुराम विशु” शहीद “अजय सिंह चौधरी” की प्रतिमा पर पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी गई, शहीदों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर में 86 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो न जाने किन-किन के अंतिम सांसों में राहत प्रदान करेगा, सीकेआरडी ब्लड सेंटर ने ब्लड का संग्रहण किया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला, सचिव नागर मल जांगिड़, हॉस्पिटल डायरेक्टर वीर श्रीमान लाल चंद ढाका, वीरा श्रीमती संतोष ढाका, वीर श्रीमान सत्यदेव दड़िया, श्यामसुंदर जालान, महेश कुमार मुंड, रमेश चंद्र शर्मा, नरेंद्र महिच, दयाराम, ममता, अनीता,संगीता, हितेश, जावेद, जीतू, नदीम, अमित, अशोक, एवं काफी संख्या में अस्पताल स्टाफ व गणमान्य जन उपस्थित रहे ग्राम वासियों में भारी उत्साह नजर आया