BREAKING NEWS चिड़ावा रीको फैक्ट्री में लगी शॉर्टसर्किट से आग 07/06/2022 by Jhunjhunu News चिड़ावा रीको की हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में देर रात शार्ट सर्किट होने से लगी आग WhatsApp Group Join Now Telegram Join Join Nowचिड़ावा शहर की रीको में देर रात करीब सवा दस बजे शॉर्टसर्किट से आग लग गई। घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर पिलानी और सुरजगढ़ से दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू । एक बार फिर दमकल की कमी नजर आई चिड़ावा शहर में ।