महिला गर्भाशय कैंसर चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन Jhunjhunu News

महिला गर्भाशय कैंसर चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू 17 दिसंबर। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्यालय परिसर में बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी के निर्देशक डॉ मधुसूदन मालानी के सौजन्य से महिला गर्भाशय कैंसर चिकित्सा शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया।  शिविर में 150 महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। शिविर का उद्घघाटन जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, कोषाधिकारी दीपिका साहू, डॉ मधुसूदन मालाणी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, आईसीडीएस के उपनिदेशक विजेंद्र राठौड़, सीडीपीओ ज्योति रेपसवाल, उषा कुलहरी भी उपस्थित रही। जिला प्रमुख ने कहा कि महिला अधिकारिता विभाग का यह सराहनीय कदम है जिसके तहत विभाग निजी अस्पतालों की भागीदारी कर महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा कर रही है।