विश्व मुख स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह की शुरुआत
विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर शिविर का आयोजन
Jhunjhunu News 20 मार्च। रविवार को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर बीडीके जिला अस्पताल में शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही विश्व मुख स्वास्थ्य सप्ताह भी शुरु हो गया। जिसके अंतर्गत जिले की सभी सीएचसी व जिला बीडीके अस्पताल मुख स्वास्थ्य जागरूकता की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में दन्त चिकित्सको द्वारा मुख स्वास्थ्य सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर लगाये जाएंगे। इस सप्ताह में लोगों को मुख रोगों मुँह की सफाई मुँह के केंसर एंव बच्चों और वृद्ध उम्र मे होने वाली दांतो की सभी समस्याऔ के बारे मे जागरूक किया जायेगा झुंझुनू जिले के सभी दन्त चिकित्सक इसमें सम्मिलित रहेंगे।
शिविर में मुख स्वास्थ्य के 60 मरीजों को दिया उपचार
बीडीके अस्पताल में आयोजित शिविर में दन्त चिकित्सक डॉ राजेन्द्र ढाका ने लोगों को ब्रशिंग टेकनीक मुख की देखभाल के बारे मे बताया और डेंटल प्रोसीज़र किए, पीएमओ डॉ बी डी बाजिया ने बताया की शिविर 60 मरीजों को लाभ दिया। डॉ. सुनिल कुमार मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि मुख में होने वाली बीमारियों के बारे विस्तार से प्रकाश डाला डॉ. अरुण कुमार डॉ. विदिशा व समस्त स्टाफ मौजुद थे।