टीपू सुल्तान के यौमे शहादत को शहीद दिवस के रूप में मनाया।
झुंझुनू: आज़ाद युवा परिषद की ओर से टीपू सुल्तान के यौमे शहादत दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया, परिषद के संरक्षक मो. अनीस क़ुरैशी ने बताया कि देश की आज़ादी में प्रथम शहादत टीपू सुल्तान ने दी थी, जिनको शेर ए मैसूर का भी दर्जा दिया गया है, इतिहास में आज भी इनके नाम आज़ादी की लड़ाई के लिए दर्ज है।परिषद के अध्यक्ष फैसल फ़ारूक़ी ने कहा कि देश पूर्व राष्ट्रपति ए. पी. जे. अब्दुल कलाम प्रथम मिसाइल मैन थे वैसे ही शहीद टीपू सुल्तान भी पूरे विश्व मे रॉकेट मैन के नाम से जाने जाते है,
हमे इनके व्यक्तित्व से परिणाम लेनी चाहिए,
सभी ने उनकी तस्वीर पर खिराजे अकीदत के फूल पैश अमन चैन व भाईचारा की दुआ की
इस मौके पर तौफीक ख़ोखर,अब्दुल्लाह क़ुरैशी,मनीष, जुबेर सिद्दकी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे