गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के गांव पोषाणा में होटल के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी को चुरा कर ले जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी स्कॉर्पियो को चुराने के बाद सीकर की तरफ चले गए थे। ताकि स्थानीय पुलिस उनको पकड़ नहीं पाई। पुलिस के अनुसार रघुनाथपुरा निवासी संदीप ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी।
रिपोर्ट में उसने बताया कि 8 जून को उसका भाई राजू अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर पोषाणा स्टैंड टोल के पास एक होटल में खाना खाने गया था। वहां पर रघुनाथपुरा सुनील रेप्सवाल आया और बिना कुछ बताएं टेबल पर रखी स्कॉर्पियों गाड़ी की चाबी उठाकर ले गया। जिसके साथ रोहित भी था। रिपोर्ट में बताया कि गाड़ी में 54 हजार रुपए भी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर नाकाबंदी करवाई थी।
गाड़ी चुराने के बाद आरोपी आरोपी सुनील व रोहित सीकर की तरफ गए चले गए थे। 11 जून को रानोली पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान आरोपी वहां से गुजरे तो पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया। आरोपी वहां से भागने लगे, लेकिन पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई। पूछताछ में गाड़ी गुढ़ागौड़जी थानान्तर्गत एक गांव से चुराने की बात सामने आई। वहां से आरोपियों को गुढ़ागौड़जी पुलिस गिरफ्तार कर ले आई।
#Jhunjhunu #Jhunjhnu #झुंझुनूं #झुंझुनू# Jhunjhununews #BreakingNews #JhunjhunuNewz #Jhunjhunuupdate# Jhunjhunujhalak #Jhalkojhunjhunu #sikar #sikarnews #shekhawati #shekhawatinews