पिलानी शहर स्थित सरकारी अस्पताल में टीकाकरण कराने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। पिछले सप्ताह वैक्सीन की कमी से कई दिनों तक बन्द टीकाकरण के कारण भी लोगों की ज्यादा भीड़ आ रही है। भीड़ के बीच में लोग कोविड नियमों को पूरी तरह से भूलकर बिना शारीरिक दूरी बनाये खड़े दिखे। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में स्वास्थ्य कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को 18 प्लस वालो को टीका केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन कर उनको वैक्सीन लगाई जा रही है।
अस्पताल में टीकाकरण के लिए लगी कतार
टीकाकरण के लिए सुबह 4 बजे से ही लोगों की कतार लगना शुरु हो गई थी। स्थिति यह रही कि जब नौ बजे से टीकाकरण की प्रक्रिया शुरु की गई, इस बीच लोग कोविड प्रोटोकाल को भूलकर टीकाकरण के लिए कतार में लगे रहे। भीड़ अधिक होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लोगों का टीकाकरण करते नजर आए। इसके बावजूद टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों में कोरोना को लेकर जागरुकता की कमी देखी गयी।
प्रशासन नही मुस्तेद, फिर से हो सकता है कोरोना विस्फोट
वैक्सीनेशन सेंटर पर बेशक टीकाकरण करवाने के लिए आने वालों को टोकन जारी किए जाते हैं, लेकिन यह केवल खानापूर्ति तक ही सीमित है। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पर्याप्त कर्मचारियों व कक्ष का निर्धारण नहीं करने के कारण यह नौबत बन रही है । ऐसे में कोरोना से बचाव कैसे होगा। वैक्सीन स्थल पर अधिकांश लोग बिना मास्क के पहुंच रहे हैं और ना तो कोई सोशल डिस्टेंस का पालन करता नजर आ रहा है, न ही प्रशासन व्यवस्था बनाने में कामयाब दिख रहा है। ऐसे में अगर कोरोना विस्फोट हो गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।