झुंझुनू . शहर के जाने माने नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर दयाशंकर बावलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित समर्पण सप्ताह के अंतर्गत पूरे सप्ताह अनेक कार्यक्रम किए गए। इसका समापन रविवार को हुआ। मानव सेवा अंतर्गत 60 जरूरतमंद लोगों के मोतियाबिंद के निशुल्क शिविर लगाकर ऑपरेशन किए गए। समापन पर गांधी चौक स्थित सिटी डिस्पेंसरी में डॉक्टर दयाशंकर बावलिया चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष सरला बावलिया के सौजन्य से दो ऑक्सीजन सिलेंडर मय स्टैंड, आठ रोगी सामान लॉकर, आईवी स्टैंड एक व्हीलचेयर, एक मेडिकल बेड, दो ग्लूकोज स्टैंड सहित उपकरण पीएमओ डॉक्टर बाजिया के आतिथ्य में सिटी डिस्पेंसरी इंचार्ज को भेंट किए गए। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि इस अवसर पर बीडीके हॉस्पिटल के पीएमओ
डॉक्टर बाजिया, एवं सिटी डिस्पेंसरी के इंचार्ज डॉ दिनेश झाझड़िया की टीम द्वारा डॉक्टर दयाशंकर बावलिया की स्मृति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें अशोक के पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर बावलिया परिवार के सदस्य दामाद रजनीश जोशी, संदीप शर्मा, पुत्री स्निग्धा, शुभ्रा, समर, देवांग, केशव, कात्यानी सहित नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पिंकी जेवरिया,चंदू शर्मा, सीताराम झाझड़िया हासलसर, महेश बसावतिया, रामगोपाल महमियां, शिवचरण पुरोहित, एडवोकेट सुशील जोशी, पवन पांडे, सुभाष बिस्सु, महेश सैनी,मेडिकल स्टाफ राजवन्ती, मंजू कुमारी, संदीप झाझड़िया, मोहम्मद नईम, सुभिता, धर्मकौर, अनीता, धनपति, निर्मला, मंजू, सुनीता, सरिता सहित वृक्षारोपण में सहभागिता निभाई