राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन JHUNJHUNU NEWS

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन

राजस्थान पर्यटन द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। रंग राजस्थान के थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और पर्यटन क्षेत्रों इत्यादि की फोटो राजस्थान पर्यटन के सोशल मीडिया हैंडल @rajasthantourism पर #rangrajasthanke के साथ टैग कर सकते है

फोटोग्राफी एक विशिष्ट कला है। जो बात हजार शब्द मिलकर नहीं कह पाते वह बात एक फोटो कह देती है। वर्तमान में हर हाथ में कैमरा है और अनेक में सेल्फी फोटो क्लिक करने का शौक भी है। लोग पर्यटन स्थलों, वाइल्ड लाइफ सहित ऐतिहासिक धरोहरों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। फोटोग्राफी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने ‘फोटोग्राफी’ प्रतियोगिता शुरू की है। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी राजस्थान से जुड़ी, राज्य की अमूल्य विरासत, पर्यटन स्थल, संस्कृति एवं विविधता भरे रंगों को दर्शाते हुए फोटो भेज सकते हैं। प्रतियोगिता की थीम ‘रंग राजस्थान के’ रखी गई है। प्रतिभागी 15 सितम्बर तक आवेदन कर
सकते हैं।
ऐसे जुड़ सकते हैं कॉन्टेस्ट से
प्रतिभागी अपने स्वयं द्वारा खींचे गए फोटो को पर्यटन विभाग के सोशल मीडिया हेण्डल @Rajasthan Tourism पर #RangRajasthanke के साथ टैग कर सकते हैं।

[email protected]  पर ई-मेल कर सकते हैं।

15 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फोटो पर विजेता को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: 50 हजार, 30 हजार व 15 हजार रुपए के पुरस्कार के साथ ही 5 हजार रुपए के 5 सांत्वना पुरूस्कार भी प्रदान किये जाएंगे।

Leave a Comment