खुश खबरी….15 अगस्त, 2021 से सुबह चलेगी झुंझुनूं से जयपुर की ट्रेन
शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के प्रयास हुए सफल
साढ़े तीन घंटे में जयपुर पहुंच जाएगी 12 डिब्बों की यह ट्रेन
शेखावाटी के लाेगाें काे स्वतंत्रा दिवस पर रेलवे नई ट्रेन सुविधा की साैगात दे रहा है। रेल सुविधाओं काे बढ़ाने की लाेगाें की बढ़ती मांग काे देखते हुए रेलवे ने सादुलपुर से लाेहारू हाेकर झुंझुनूं सीकर हाेते हुए सुबह के समय जयपुर तक ट्रेन शुरू कर रहा है। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। जिले के लाेगाें काे सुबह के समय जयपुर जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी।
यह ट्रेन सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर सादुलपुर से चलकर दाेपहर बारह बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दाेपहर 1 बजकर 25 मिनट पर चलकर शाम 6 बजकर 55 मिनट पर सादुलपुर पहुंचेगी।
जयपुर इंटरसिटी सप्ताह में पांच दिन दोपहर 1.25 बजे जयपुर से रवाना होकर, 3.25 बजे सीकर, 4.33 बजे झुंझुनूं, 5.55 बजे लुहारू एवं 6.55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार सादुलपुर से शाम 6.10 बजे रवाना होकर 7.30 बजे लुहारू, 8.13 बजे झुंझुनूं, 9.35 बजे सीकर एवं 12 बजे जयपुर पहुंचेगी। फिलहाल इस ट्रेन का संचालन 15 नवंबर तक किया जाएगा। यात्रीभार ठीक रहने पर आगे विस्तार किया जा सकता है।
जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल (सप्ताह में 05 दिन) रेलसेवा का संचालन, सादुलपुर-लोहारू-जयपुर ट्रेन 15 अगस्त से चलेगी। तेज,सस्ते एवं सुगम सफर के लिए ।