सर्व समाज ने डॉक्टर बावलिया को दी श्रद्धांजलि JHUNJHUNU NEWS

 सर्व समाज ने डॉक्टर बावलिया को दी श्रद्धांजलि 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू । स्थानीय राणी शक्ति रोड स्थित डॉ दयाशंकर बावलिया अस्पताल में सर्व समाज सहित ब्राह्मण समाज के लोगों ने नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं ब्राह्मण समाज के भीष्म पितामह रहे स्वर्गीय डॉक्टर दयाशंकर बावलिया की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । संयोजक उमाशंकर महमियां ने बताया कि इस मौके पर समाज की महान विभूति रहे डॉ बावलिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने अपने उदबोधन में डॉक्टर बावलिया को सर्व समाज हितेषी एवं समाज का प्रहरी बताया। डॉक्टर बावलिया का अचानक चले जाना झुंझुनू जिले में सर्व समाज के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा व लोगों के हितों के लिए समर्पित कर दिया था। वे मृदुभाषी तथा अप्रतिम व्यक्तित्व के धनी रहे हैं । उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर उमेद सिंह शेखावत,पवन पुजारी, एडवोकेट सुशील जोशी, रामगोपाल महमियां, शिवचरण पुरोहित,  चन्दु शर्मा हासलसर, पुनीत क्यामसरिया, महेश बसावतिया,योग साधक पवन सैनी, चंद्रभान खाजपुरीया, लीलाधर पुरोहित, ताराचंद शास्त्री, शिक्षाविद सज्जन शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा, पवन पांडे, एडवोकेट कमल शर्मा,बंटी जोशी, पुरुषोत्तम चौरासिया, नवीन चारणवासिया, विनोद पुरोहित,आदि लोगों ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहां उपस्थित लोगों ने डॉक्टर बावलिया अमर रहे जैसे नारों का उद्घोष किया।

Leave a Comment