Jhunjhunu News 1.50 करोड़ रुपए का जीरा मसाला खुर्द बुर्द करने के मामला: चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

1.50 करोड़ रुपए का जीरा मसाला खुर्द बुर्द करने के मामले में मिली सफलता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस ने ट्रक मालिक व षड़यंत्रकारियों सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का जीरा खुर्दबुर्द करने के मामले में ट्रक मालिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामनारायण बताया कि हरियाणा के जड़वा निवासी संजय शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा ने 24 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि उसके ट्रांसपोर्ट से बीपी स्पाइसेज फॉर्म ने 25 टन 20 किलो जीरा मसाला ट्रक में भरवाया था। यह हिली बॉर्डर बांग्लादेश जाना था।

ट्रक मालिक बुडानिया निवासी विकास पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल ने 27 अगस्त को सूचना दी कि झुंझुनूं में बगड़ के पास गाड़ी पलट गई। इसके बाद उसमें भरा हुआ जीरा चोरी कर ले गए। चालक की इस बात पर इसलिए शक हुआ क्योंकि जीरा लेकर ट्रक जोधपुर, जयपुर के रास्ते से होते हुए जाना था, फिर वह झुंझुनूं के रास्ते कैसे पहुंचा। साथ ही घटना 26 अगस्त की रात को हो गई थी, लेकिन सूचना 27 अगस्त को दी। इसलिए ट्रक मालिक बुडानिया निवासी विकास मेघवाल व चालक बुडानिया निवासी कुलदीप उर्फ बिल्लू पुत्र सुमेरसिंह जाट, इसी गांव के अनुज पुत्र विजयसिंह जाट व सूरजगढ़ निवासी अनिल सांगवान पुत्र शिवलाल के खिलाफ जीरा खुर्दबुर्द करने की रिपोर्ट दी गई।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये थानाधिकारी बगड रामनारायण उपनिरीक्षक के नेतृत्व में प्रकरण में ट्रक नम्बर आरजे 18 जीसी 0499 के मालिक विकास व कुलदीप से गहनता से अनुसंधान किया गया जिनके द्वारा प्रारम्भिक तोर पर गाड़ी पलटी खाने को लेकर गुमराह किया तथा बताया कि गाड़ी पलटी खा गई तथा उसका चालक कुलदीप बेहोश हो गया जो चिड़ावा पायल अस्पताल में भर्ती हो गया। उसको होश आया तब दिनांक 27.08.23 को सूचना दी। पुरी रात किसी को सूचना नहीं दी ना ही थाने पर इस प्रकार की कोई सूचना मिली। जिस कारण वाहन मालिक व चालक द्वारा बताये गये तथ्य सही नही पाये जाने पर जीरे के मालिक से सम्पर्क किया तो उनके द्वारा भी वाहन मालिक व चालक पर जीरा खुर्द बुर्द करने का शक जाहीर किया। जिस पर उक्त लोगो को अलग अलग ठिकानों दस्तायाब कर गहनता से एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो उक्त विकास व कुलदीप ने अपने साथी अनुज व अनिल सागवान के साथ षड़यंत्र रचकर डेड करोड़ रूपये के जीरे को खुर्द बुर्द करना स्वीकार किया। प्रकरण में गिरफतार आरोपियो को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा।

गिरफतार आरोपी:-

1. विकास पुत्र औमप्रकाश, जाति मेघवाल, उम्र 30 साल निवासी बुडानियां 12. कुलदीप उर्फ बिलु पुत्र सुमेर सिंह, जाति जाट, उम्र 35 साल निवासी बुडानियां 3. अनुज पुत्र विजयसिंह, जातिजाट, उम्र 27 साल, निवासी बुडानियां 4. अनिल सागवान पुत्र शिवलाल जाति जाट उम्र 31 साल निवासी वार्ड न. 03 विश्व भारती स्कुल के पिछे सुरजगढ़