Aadhaar Card Update | आधार कार्ड में अपडेट कैसे करें| आधार कार्ड एड्रेस अपडेट| आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन | Aadhar Card online | aadhar card link with mobile number
Aadhar Card Free Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में मुफ्त अपडेट की समयसीमा और तीन महीनों के लिए बढ़ा दी है. 14 सितंबर तक सभी लोगों को अपना आधार अपडेट कर लेना था.
अब इसका समय और बढ़ा दिया गया है. UIDAI की ओर से जारी मेमोरैंडम में कहा गया है कि अच्छे रिस्पॉन्स के कारण आधार को फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट तीन महीने और बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
UIDAI का मेमोरैंडम क्या कहता है?
UIDAI की ओर से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि अच्छे रिस्पॉन्स के कारण आधार को फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट तीन महीने और बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अब 14 जून से 14 सितंबर तक आधार को myAadhaar पोर्टल के माध्यम से फ्री में अपडेट कराया जा सकता था. बता दें कि यूआईडीएआई 10 साल से पहले के आधार धारकों से नवीनतम जानकारी के साथ विवरण अपडेट करने का भी आग्रह कर रहा हैं।
14 जून निर्धारित की गई थी आखिरी तारीख
इस तारीख तक बढ़ गई डेडलाइन
Jhunjhunu News यूआईडीएआई ने आमजन की सुविधा को लेकर 10 साल पुराने आधार कार्ड निशुल्क अपडेट कराने की सीमा को 14 सितंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले 14 जून तक निशुल्क आधार अपडेट कर सकते थे। जिसे अब 3 महीने आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही आधार वेबसाइट पर जाकर खुद या सीएससी व आधार सेंटर से भी आधार अपडेट करा सकते हैं।
आधार अपडेट के लिए नाम, जन्मतिथि, रिहायशी प्रमाण पत्र या अन्य निर्धारित पहचान पत्र ऑनलाइन अपलोड करना होगा। आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपडेट आधार विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर डालकर ओटीपी की मदद से लॉगइन कर आधार अपडेट विकल्प पर क्लिक करे। एड्रेस के विकल्प का चुनाव कर प्रोसीड टू अपडेट आधार पर क्लिक करने के बाद अपडेट एड्रेस के दस्तावेज अपलोड करें। अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद 14 अंक का यूआरएन नंबर मिलेगा। जिसे सुरक्षित कर इसके जरिए जांच सकते हैं।
आधार का पता अपडेट करने के लिए आवश्यक पते (POA) दस्तावेज़
• पासपोर्ट
• बैंक खाते की जानकारी
• बैंक की पासबुक
• पोस्ट ऑफिस खाते की जानकारी
• राशन कार्ड
• मतदाता पहचान पत्र
• आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
• सरकार द्वारा जारी किए गए फोटो पहचान पत्र
• PSU सर्विस आईडी कार्ड
• पिछले 3 महीने का बिजली बिल
• जब तक यह 3 महीने से अधिक पुराना नहीं है तब तक पानी का बिल
• पिछला तीन महीने का लैंडलाइन टेलीफोन बिल
• पिछले 3 महीनों के प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
• पिछले तीन महीनों का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
• बीमा योजना
• लेटरहेड पर बैंक द्वारा हस्ताक्षरित फोटो और लेटर
•रजिस्टर्ड कार्यालय द्वारा जारी कंपनी के लेटरहेड पर हस्ताक्षरित फोटो और लेटर
उनके लेटरहेड पर एक प्रसिद्ध शैक्षिक उद्यम द्वारा जारी किया गया फोटो और लेटर
• NREGS का जॉब कार्ड
• शस्त्र लाइसेंस
• पेंशनर कार्ड
• स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
• किसान पासबुक
• CGHS
• ECHS कार्ड
• लेटरहेड पर एक फोटो के साथ पता प्रमाण पत्र जो किसी सांसद, विधायक, राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता है
• ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत प्रमुख या उनके समकक्ष कोई प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र
• इनकम टैक्स रिटर्न
• वाहन RC
• आवेदक के आवासीय पते की बिक्री, पट्टे या किराए के लिए रजिस्टर्ड एग्रीमेंट
• डाक विभाग द्वारा फोटो और पता कार्ड
• राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो के साथ जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
• पिछले 3 महीने का गैस कनेक्शन का बिल • विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या एक विकलांगता पहचान पत्र जो किसी राज्य सरकार, केन्द्र शासित प्रदेश सरकार या किसी भी प्रशासन द्वारा जारी किया जाता है
• जीवनसाथी या साथी का पासपोर्ट
• नाबालिगों के लिए माता-पिता का पासपोर्ट आवश्यक है
बाल आधार नामांकन के लिए बगड़ में लगेंगे विशेष शिविर
झुंझुनूं : 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन व आधार अपग्रेडेशन के लिए बगड़ में 20 व 27 जून को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे । सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग बगड़ के प्रोग्रामर विनोद कुमार सैनी ने बताया कि नगर पालिका बगड़ के वार्ड संख्या 1 से 5 के लिए 20 जून को वही वार्ड संख्या 6 से 10 के लिए 27 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगड़ में आधार नामांकन शिविर आयोजित किए जाएंगे । शिविर के दौरान 5 वर्ष तक बच्चों का आधार नामांकन व पहले से बने हुए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाया जा सकता है । बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं बच्चे के माता या पिता को अपने आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
आधार कार्ड जानकारी ऑनलाइन कैसे अपडेट करें
स्टेप 1: आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल पर जाएं और “Update your Address Online” पर क्लिक करें
स्टेप 2: अगर आपके पास वैध पते का प्रमाण है, तो “Proceed to Update Address” पर क्लिक करें
स्टेप 3: नई विंडो में, अपना 12-डिजिट का आधार नंबर दर्ज करें और “Send OTP” या “Enter a OTP” पर क्लिक करें
स्टेप 4: UIDAI के डेटाबेस में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा
स्टेप 5: अपने आधार अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस OTP को दर्ज करें। वैकल्पिक रूप से, आप प्रमाणित करने के लिए OTP सुविधा का उपयोग कर सकते हैं
स्टेप 6: आप “Update Address by Address Proof” विकल्प या “Update Address vis Secret Code” विकल्प का चयन करें
स्टेप 7: प्रूफ ऑफ एड्रेस (POA) में वर्णित अपना आवासीय पता दर्ज करें और “Preview” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 8: अगर आप अपना पता एडिट करना चाहते हैं, तो “Modify” विकल्प पर क्लिक करें और डिक्लेरेशन पर टिक करें “Submit” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 9: उस दस्तावेज़ प्रकार का चयन करें जिसे आप वेरिफिकेशन के लिए POA के रूप में पेश करना चाहते हैं और पते के प्रमाण की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें और “Submit” बटन पर क्लिक करें
स्टेप 10: आपका आधार अपडेट रिक्वेस्ट स्वीकार कर लिया जाएगा और 14 डिजिट का URN जेनरेट किया जाएगा
आधार कार्ड ऐसे करें अपडेट
????सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
????अब लॉग इन करें.
????इसके बाद नाम/ लिंग/ जन्मतिथि / पते अपडेट के विकल्प का चयन करें.
????अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चुने.
????ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको डॉक्यूमेंटअपलोड करना होगा.
????आपकी आधार की सारी डिटेल्स सामने आ जाएगी.
????सभी जानकारी अपडेट करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
आधार अपडेट के लिये अपने पते एवं पहचान का वैध प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र आये और अपना आधार अपडेट कराये इसके लिये निर्धारित शुल्क 50 रुपये है। आधार एनरोलमेंट निःशुल्क है। आधार दो प्रकार से अपडेट करा सकते है जिसमें पहला तो आनलाइन वेबसाइट
https://www.ssup.uidai.gov.in/ssup से आप पते एवं पहचान का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते है जिसके लिये निर्धारित शुल्क 25 रुपये है तथा दूसरा अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर आप अपने आधार में अपडेट करा सकते है जिसके लिये शुल्क 50 रुपये है। अपने नजदीकी आधार केन्द्र का पता जानने के लिये
https://www.appointments.uidai .gov.in/bookappointment.aspx
पर लाग इन करें।
किसी भी समस्या के लिए यहां करें कॉल
अपने आधार नामांकन या अपडेट स्थिति, पीवीसी कार्ड की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए या आधार कार्ड संबंधित सवालों के लिए टोल-फ्री नंबर प्रदान किया है। कोई भी व्यक्ति जो अपने सवाल का उत्तर चाहता है, शिकायत दर्ज करन चाहता है या सुझाव देना चाहता है वो टोल-फ्री नंबरों 1947 या 1800 3001947 पर कॉल कर सकता है। आधार कार्ड कस्टमर केयर (Aadhaar Card Customer Care) की ये सुविधा साल के सभी 365 दिनों में 24×7 घंटा उपलब्ध है।