05 दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का आरोपी गिरफ्तार

05 दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा, नवलगढ पुलिस ने किया मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नवलगढ़, नेहरा की ढाणी, बसावा मैं घर के सामने युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल हत्या की मुख्य वजह सामने नहीं आई है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि चार मार्च की शाम नेहरा की ढाणी, बसावा निवासी 32 वर्षीय युवक महेश कुमार पुत्र रणजीतसिंह की घर के सामने हत्या कर दी गई। तकनीकी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर दबिश देकर गढ़वालों की ढाणी, खिरोड़ निवासी विजेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया गया है।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महेश ने उसके साथ फोन पर गाली-गलौच की थी इसलिए उसकी हत्या कर दी। हालांकि आरोपी को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद ही हत्या की मुख्य वजह का पता लग सकेगा। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम में एसआई गिरधारीलाल, कमलेश कुमार एचसी दिनेश कुमार, कांस्टेबल रोशनलाल, मुकेश कुमार, रामप्रकाश, रामचंद्र, मुकेश कुमार व प्रेमचंद शामिल रहे।

फिलहाल पुलिस को नहीं मिला कोई हथियार

दर्ज रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल पुलिस को किसी भी प्रकार का कोई हथियार नहीं मिला है। ना ही पुलिस को वारदात में काम ली गई गाड़ी का कोई पता चल पाया है। फिलहाल आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है

– गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

विजेन्द्र सिह पुत्र श्री जगदीश प्रसाद जाति जाट उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 15

गढवालों की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू