नए साल से पहले राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान

Cabinet Meeting सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट मीटिंग हुई. मंत्रिमण्डल बैठक (Cabinet meeting) में प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को गति देने के लिए 9 नई नीतियों के अनुमोदन समेत कई अहम निर्णय लिए गए. साथ ही 7वें राज्य वित्त आयोग के गठन को लेकर भी सरकार ने बड़ी जानकारी दी है. पंचायती राज संस्थाओं और नगरपालिकाओं के कर्मचारियों को भी 7वें राज्य वित्त आयोग का लाभ मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अगले साल अप्रैल से मिलेगा लाभ


उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरपालिकाओं के लिये 7वें राज्य वित्त आयोग के गठन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया. इस आयोग की अवार्ड अवधि 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2030 तक होगी. डॉ. बैरवा ने बताया कि सेवानिवृत्त आईएएस  खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की वेतन विसंगति दूर करने, वेतन सुधारों और पदोन्नति के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने संबंधी सिफारिशों को मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है. बता दें कि वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने वेतन विसंगतियों और वेतन सुधार सम्बन्धी सिफारिशों को इसी साल 1 सितम्बर से लागू करने की घोषणा की थी

कर्मचारियों का बढ़ेगा उत्साह

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से कर्मचारियों में उत्साह का माहौल बढ़ेगा, क्योंकि इससे उनकी कार्य क्षमता में सुधार होगा और वेतन में सुधार से उनका जीवनस्तर भी बेहतर होगा।

वेतन सुधारों और पदोन्नति की मंजूरी


इसके साथ ही बैठक में IAS खेमराज चौधरी की अध्यक्षता में गठित कर्मचारी वेतन विसंगति परीक्षण समिति की वेतन विसंगति दूर करने, वेतन सुधारों और पदोन्नति के अतिरिक्त अवसर उपलब्ध कराने संबंधी सिफारिशों को मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान की है।