भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी दलाल सीएचसी के नर्सिंग ऑफिसर को किया गिरफ्तार

भ्रूण लिंग परीक्षण के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी दलाल सीएचसी के नर्सिंग ऑफिसर को किया गिरफ्तार।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर: राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने रविवार को एक डिकॉय कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए एक दलाल नर्सिंग ऑफिसर रणवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही भ्रूण लिंग जांच के नाम पर ली गई राशि के हुबहू नोट भी बरामद भी किए हैं।

अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से झुंझुनू और सीकर जिले के आसपास के इलाकों में एक अज्ञात गिरोह द्वारा गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीसीपीएनडीटी सतवीर सिंह के नेतृत्व में एक डिकॉय दल का गठन किया गया।

डॉ. सोनी ने बताया कि दलाल ने डिकॉय गर्भवती महिला एवं सहयोगी से बातचीत कर ₹65000 में कर भ्रूण लिंग जांच करवाने की बात कही। इसके एवज में उसने ₹30000 ऑनलाइन पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर भी करवाएं। इसके बाद दलाल ने डिकॉय गर्भवती को रतनगढ़ के बस स्टैंड पर बुलाया। वहां से अपनी गाड़ी में एक अन्य दलाल के साथ उन्हें डिकॉय गर्भवती को जयपुर के सांगानेर स्थित सरस्वती कॉलोनी में एक निजी मकान में लेकर आया। वहां पर उन्हें आसपास के इलाकों पर में डॉक्टर ना मिलने पर उसने शेष राशि ₹35000 की नगद मांगी और रफूचक्कर होने की फिराक में था। ऐसे में पीसीपीएनडीटी डिकॉय दल ने उसे भ्रूण लिंग जांच के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और ₹35000 की राशि भी जब्त कर ली। पीसीपीएनडीटी डिकॉय दल ने धारा 420 एवं 120- बी आईपीसी में मालपुरा थाना गेट में मामला दर्ज कराया है। दलाल विकास की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि नवलगढ़ के जाखल सीएचसी पर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत है।