Collateral Free Agri Loan : RBI का किसानों को बड़ा तोहफा, बिना कुछ गिरवी रखे मिलेगा 2 लाख तक लोन
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति के फैसलों का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर ने आज एक बार फिर रेपो रेट में कोई कटौती नहीं की। इसका मतलब आपकी ईएमआई कम नहीं होगी। हालांकि आरबीआई ने किसानों को एक सौगात दी है। केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन लिमिट को बढ़ा दिया है।
अब छात्रों को बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक एजुकेशन लोन, अप्लाई करना भी होगा बहुत आसान
मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद गवर्नर दास ने कहा कि किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए को-लैटरल फ्री लोन की सीमा को 40 हजार रुपये बढ़ा दिया है. अब किसाना बिना कुछ भी गिरवी रखे बैंक से 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे. आरबीआई का मकसद बढ़ती महंगाई और खेती की बढ़ती लागत से किसानों को राहत दिलाने के लिए यह लिमिट बढ़ाई है.
बिना कोई संपत्ति गिरवी रखे 2 लाख का लोन
आरबीआई ने किसानों के लिए कोलैटरल फ्री लोन लिमिट बढ़ा दी है। अब अन्नदाताओं को बिना कोई चीज गिरवी रखे 2 लाख रुपये तक का लोन मिल जाएगा। हालांकि, इससे पहले यह लिमिट 1.6 लाख रुपये थी। इसका लाभ छोटे और मझोले किसानों को मिलेगा। हालांकि उन्हें पहचान और अन्य जरूरी कामों के लिए अन्य जरूरी कागज देंगे पड़ेंगे।
क्या होता है कोलैटरल लोन
कोलैटरल लोन एक ऐसा ऋण है, जिसमें उधारकर्ता को बैंक या वित्तीय संस्था को लोन के बदले किसी संपत्ति या संपत्ति के मूल्य के बराबर गारंटी (सिक्यॉरिटी) के रूप में देना होता है। इस प्रकार के लोन में यदि उधारकर्ता ऋण नहीं चुका पाता है, तो बैंक उस गारंटी को बेचकर अपना पैसा वसूल लेता है।
ब्याज में छूट भी मिलेगी
किसानों को कोलैटरल फ्री लोन देने के साथ ब्याज में छूट भी मिलती है. वैसे तो इस तरह के लोन पर ब्याज 7 फीसदी रहता है, लेकिन अगर किसान समय से पहले इस लोन को चुकाते हैं तो उन्हें बैंक की ओर से 3 फीसदी की सब्सिडी दी जाती है. इस तरह लोन पर उनका प्रभावी ब्याज दर महज 4 फीसदी रह जाता है. इस तरह देखा जाए तो कोलैटरल लोन के जरिये किसानों को दोहरा फायदा मिलता है.