अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इंसानियत हुई शर्मसार : खिरोड़ में सड़क किनारे मिला भ्रूण

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इंसानियत हुई शर्मसार : खिरोड़ में सड़क किनारे मिला भ्रूण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शेखावाटी में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खिरोड़ गांव में सेवा नगर रोड़ किनारे पर नवजात शिशु का भ्रूण देखा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना उपसरपंच पर राजधानियां को दी उपसरपंच ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के भ्रूण को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची

ग्रामीणों के बताए अनुसार भ्रूण को रोड के पास स्थित सरकारी ट्यूबवैल के पास किसी ने दबा दिया। इसके बाद सोमवार की रात को कुत्तों ने भ्रूण को गड्‌ढे से बाहर निकाल लिया। भ्रूण काले रंग की पॉलीथिन में रखा हुआ था।

पोस्टमार्टम करवाने वाले डॉ. दिनेश किलानिया ने बताया कि भ्रूण बालक का था। भ्रूण करीब छह से सात माह के बीच का था। यह घर पर की हुई डिलेवरी का मामला है।