Nawalgarh Police की बड़ी कार्यवाई, नकली नाेट चलाते दाे युवकाें काे किया गया गिरफ्तार

पुलिस थाना नवलगढ द्वारा नकली नाेट चलाते दाे
युवकाें काे किया गया गिरफ्तार, 1700/- रुपये के
नकली नाेट किये जप्त

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा IPS द्वारा जिले में अवैध गतिविधियोंके विरुद्व कार्यवाही के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक वृत नवलगढ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ द्वारा श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में नकली नाेट चलाते दो व्यक्तियों काे नकली नोटाें के साथ गिरफ्तार करते हुए बडी कार्यवाही की गई।

घटना का विवरण
दिनांक 08.03.2022 काे थाना हाजा पर जरिये टेलीफाेन इतला मिली कि श्री गणेश
इंडियन ऑयल झाझडियों की ढाणी तन बिराेल पर दो जनो काे पकड कर बैठा रखा है जिनके
पास नकली नोट है। उक्त ईतला पर श्री बाबूलाल सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया। जिनके द्वारा आरोपी प्रमाेद पुत्र रतनलाल जाति माली उम्र 22 साल निवासी खडग सिंह वाली ढाणी तन झाझड थाना नवलगढ तथा धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा पुत्र बेनी प्रसाद जाति माली उम्र 26 साल निवासी ढाणी खमान सिंह तन झाझड पुलिस थाना नवलगढ काे दस्तायाब कर थाना हाजा पर लाकर पेश किया गया तथा पैट्राेल पम्प प्रबंधक के द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी श्री सुनील शर्मा पु.नि. पुलिस थाना नवलगढ द्वारा किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा की गई कार्य वाही
उक्त दर्ज प्रकरण पर थानाधिकारी श्री सुनील शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम नवलगढ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनाें आरोपियाें प्रमाेद तथा धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा को अविलम्ब गिरफ्तार करते हुए आरोपीगण द्वारा पैट्राेल पम्प प्रबंधक को मोटरसाईकिल में पट्राेल भरवाने की एवज में
दिये गये भारतीय मुद्रा के पुराने प्रचलन के 100-100 रुपये के कुल 12 जाली नोट तथा
आरोपीगण की जामा तलाषी में मिले भारतीय मुद्रा के पुराने प्रचलन के 100-100 रुपये के कुल
05 जाली नोट काे जप्त करते हुए कुल 1700/- रुपये के जाली नोट जप्त किये गये तथा घटना
में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बजाज प्लेटिना नम्बर RJ 18 LS 7484 को जप्त किया गया। मुल्जिमान
को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।