होटल संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | Jhunjhunu News | झुंझुनूं न्यूज | झुंझुनूं समाचार |झुंझुनूं से जुड़ी बड़ी खबर

होटल संचालक में फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

होटल संचालक ने सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस कर रही मामले की जांच, घटनास्थल पर पुलिस को मिला सुसाइड नोट

मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें लिखा की मैंने मेरी सारी जमीन के कागज व खाली चैक व स्टाम्प सुनील कुमार पुत्र बजरंग लाल पूनिया, सुनील पुत्र दयानंद, सोनी जाखल, विजेन्द्र व बगड रोड फाइनेंस योगी, सुनील पातुसरी को दे दिए थे।

पैसे भी लौटा दिए थे। उसके बाद ये लोग मेरी जमीन के कागजात नहीं दे रहे थे। मुझे परेशान कर रहे थे। इसलिए तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं।

शव को बीडीके अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक होटल श्री विनायक होटल एण्ड फैमिली रेस्टोरेंट संचालक रमेश s/o स्व जगदीश प्रसाद सैनी उम्र 40 साल, वार्ड न. 50 मोती सिंह की ढ़ाणी निवासी