Ips Transfer आईपीएस लोकेश सोनवाल होंगे झुंझुनूं के एसपी
कार्मिक विभाग ने चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं. रिक्त चल रहे झुंझुनू और हनुमानगढ़ में भी पोस्टिंग दी गई है. पिछले एक सप्ताह से यह दोनों पद रिक्त चल रहे थे.
IPS लोकेश सोनवाल को एसपी झुंझुनूं,
आईपीएस हरिशंकर को SP हनुमानगढ़,
आईपीएस अमित जैन को SP बालोतरा,
आईपीएस शैलेंद्र सिंह इन्दौलिया को SP ट्रैफिक व मुख्यालय जोधपुर कमिश्नरेट
आरपीएस से आईपीएस में मिली थी पदोन्नति
लोकेश सोनवाल को इस साल की शुरुआत में आईपीएस में पदोन्नति मिली। 2025 में कुल आठ आरपीएस अधिकारियों को आईपीएस रैंक पर पदोन्नत किया गया, जिनमें लोकेश सोनवाल भी शामिल थे। आईपीएस बनने के बाद उन्हें विशेष अभियान समूह (एसओजी), जयपुर में एसपी के पद पर नियुक्त किया गया था।
लोकेश वर्तमान में पुलिस अधीक्षक एस ओ जी जयपुर में कार्यरत है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही झुंझुनू पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को एपीओ किया गया था।
झुंझुनूं जिले में हाल ही में बढ़ते साइबर अपराध और संगठित अपराध की घटनाओं के मद्देनज़र, एक अनुभवी अधिकारी की नियुक्ति को अहम माना जा रहा है। लोकेश सोनवाल की एसओजी में सेवाओं के दौरान आतंकवाद, संगठित अपराध और साइबर अपराध जैसे संवेदनशील मामलों में अनुभव रहा है, जिससे जिले में कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को नई दिशा मिल सकती है।
