Khatu Shyam Mandir Open or Closed? खाटू श्याम मंदिर इस दिन बंद रहेगा
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के पट 15 मई को सांय 5 बजे तक बंद रहेंगे. विशेष सेवा पूजा
और तिलक के कारण एक दिन मंदिर के पट
बंद रहेंगे.
15 मई को बाबा श्याम के रहेंगे पट बंद
विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के कारण रहेंगे पट बंद, 14 मई को रात्रि में 10:00 बजे बाबा श्याम के पट होंगे बंद, तिलक श्रृंगार के बाद 15 मई सांय 5:00 बजे खुलेंगे पट, श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं से की अपील, पट खुलने के बाद ही श्रद्धालु पहुंचे खाटू धाम
इस समय के लिए बंद रहेंगे पट : श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि सभी श्याम भक्तों के लिए 15 मई को श्री श्याम बाबा की विशेष पूजा अर्चना और तिलक होने के कारण मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे.
14 मई को रात्रि में 10:00 बजे बाबा श्याम के पट होंगे बंद, तिलक श्रृंगार के बाद 15 मई सांय 5:00 बजे तक बाबा श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे. भक्त इस अवधि के बाद ही दर्शन के लिए पधारें.
खाटू श्याम जी की है विशेष मान्यता : बता दें कि राजस्थान के सीकर में स्थित श्री खाटू श्याम जी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. उन्हें कलयुग के श्रीकृष्ण का अवतार कहा जाता है. माना जाता है कि श्रीखाटू श्याम जी के सामने जो भक्त पूरी श्रद्धा के साथ कुछ भी मांगता है तो बाबा श्याम उसकी मनोकामनाओं को जरूर पूर्ण करते हैं. बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त रोजाना खाटू श्याम पहुंचते हैं.