Jhunjhunu News पुलिस थाना सूरजगढ द्वारा 10 साल से फरार स्थाई वारंटी साेनु उर्फ सोमवीर काे किया गिरफ्तार
श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान के पत्र क्रमांक व-15(12) पुलिस/गोपनीय/2022/2066 दिनांक
17.05.2022 के द्वारा वाछिंत अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान दिनांक 20.05.2022 से 20.06.2022 तक चलाया जा रहा है।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेशचन्द्र दत्ता आईपीएस व श्री प्रदीप मोहन शर्मा पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनूं के निर्देशन तथा डॉ तेजपाल सिहं आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनूं के दिशा निर्देशन व श्री सुरेश शर्मा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत चिड़ावा के निकट सुपरविजन में गिरफ्तारी हेतु चलाये गये
अभियान में थानाधिकारी मय मुकेश कुमार उपनिरीक्षक के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा स्थाई वारंटी सोनु उर्फ सोमवीर को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही का विवरण- थाना हाजा पर गठीत टीम द्वारा अभियोग संख्या 70/2010 धारा 379 भादस
पुलिस थाना सूरजगढ में आरोपी सोनु उर्फ सोमवीर पुत्र वजीर सिंह जाति जाट उम्र 35 साल निवासी
मदीना थाना सदर महम जिला रोहतक हरियाणा जो वाहन चाेरी के प्रकरण मे फरार चल रहा था।
जिसको माननीय न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट पिलानी द्वारा जारी र्स्थाइ वारण्ट की पालना में स्थाई वारंटी को मदीना महम से गिरफ्तार किया गया।