महपालवास में बदमाशों पर पुलिस ने की फायरिंग
सूरजगढ़: अमित उर्फ अंकित हत्याकांड के आरोपियों पर फायरिंग, मौका तस्दीक करवाने महपालवास गांव लेकर गई थी पुलिस, इसी दौरान बदमाशों ने भागने का किया प्रयास
पुलिस ने फायरिंग कर बदमाशों को दबोचा, दो घायल आरोपियों को पुलिस लेकर पहुंची सूरजगढ़ सीएचसी, एक फायरिंग से और दूसरे गिरने से हुआ घायल, घायल रिंकू सिंह तथा विकास दोनों को सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से हालात गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया।
दोनों घायलों को लेकर झुंझुनूं पहुंची पुलिस, एंबुलेंस के जरिए लाया गया दोनों घायलों को झुंझुनूं, झुंझुनूं के बीडीके में एमरजेंसही में चल रहा है ईलाज, सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद,
दोनों की हालत बताई जा रही है गंभीर
मंगलवार को पुलिस मुख्य आरोपी रिंकू और विकास को सीन रिक्रिएट के लिए महपालवास लेकर गई थी। इस दौरान दोनों बदमाश भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए फायरिंग कर दी, जिससे रिंकू के पैर में गोली लगी। वही दूसरा बदमाश विकास भी घायल हुआ है।
प्रेम विवाह की रंजिश में युवक की हत्या मामला : 4 आरोपियों को पकड़ा