Rajasthan Chunav Results 2023 LIVE : राजस्थान में रिवाज रहा कायम, पांच साल बाद फिर BJP की सत्ता में वापसी

Rajasthan Election Results: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर मतगणना आज हो रही है. इन सीटों पर 1800 से अधिक उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) और मुख्य विपक्षी दल भाजपा (BJP) के बीच माना जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बीते कुछ दशकों में परंपरागत रूप से इस राज्य में हर विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में राज यानी सरकार बदल जाती है. एक चुनाव में कांग्रेस तो दूसरे चुनाव में भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रहती है. मतगणना के दौरान राजस्थान में बीजेपी शानदार बढ़त बनाई हुई है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के अब तक आए रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आती दिख रही है, वहीं, कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से सत्ता छीनती नजर आ रही है. राजस्थान में भाजपा, सत्तारूढ़ कांग्रेस से काफी आगे है. यहां की जनता पिछले तीन दशक से हर चुनाव में सरकार बदलती रही है.

2023 की मतगणना के अब तक के रुझानों में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही भाजपा को आज एक बड़ा झटका भी लगा है। राजस्थान की झालरापाटन सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राज चुनाव जीत गई हैं, वहीं आमेर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया हार गए हैं। बीजेपी अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस को पछाड़ते हुए बहुमत के आंकड़े को पार कर बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के सभी परिणाम सामने आ गए हैं. उसके बाद पूरी तस्वीर साफ हो गई है. राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव हुआ था. उनमें से बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 70 सीटों पर जीत मिली है. 14 सीटों पर अन्य प्रत्याशियों की जीत हुई है. उदयपुरवाटी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी की आपत्ति के बाद पोस्टल बैलेट वोट की दुबारा गिनती हुई थी. लिहाजा वहां परिणाम रात करीब पौने ग्यारह बजे घोषित किया गया. उसमें कांग्रेस के भगवानाराम विजयी हुए हैं. राजस्थान में 25 नवंबर को हुए चुनाव में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था।

City Hospital Jhunjhunu

Rajasthan Assembly Election 2023 Live Results Booth Wise

अगर आप भी राजस्थान विधान सभा चुनाव परीणाम लाइव देखना चाहते है तो आप बताए गए प्रोसेस से आसानी से अपनी क्षेत्र की सीट का रिजल्ट देख सकते हैं

विधानसभा आम चुनाव-2023 की मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceorajasthan.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।

Rajasthan Election Results 2023 LIVE:  पढ़ें- काउंटिंग की अपडेट्स

पिलानी विधानसभा क्षेत्र में बूथ वाइज मतदान की सूची।

मंडावा विधानसभा क्षेत्र में बूथ वाइज मतदान की सूची।

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ वाइज मतदान की सूची

सुरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ वाइज मतदान की सूची

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में बूथ वाइज मतदान की सूची

सीकर विधानसभा क्षेत्र में बूथ वाइज मतदान की सूची

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट

Rajasthan Election Result Live: बृजेन्द्र ओला चौथी बार जीते

झुंझुनूं से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ओला चौथी बार विधानसभा चुनाव जीत गए हैं।

झुंझुनूं जिले में विजेंद्र सिंह ओला, रीटा चौधरी, विक्रम सिंह, पितराम काला, धर्मपाल गुर्जर, श्रवण कुमार, भगवाना राम सैनी विधायक पद का चुनाव जीते

जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना सम्पन्न

पांच सीटों पर कांग्रेस, दो पर भाजपा



झुंझुनू, 03 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार को सेठ मोतीलाल काॅलेज में सम्पन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र पिलानी से आईएनसी के पितराम सिंह काला, सूरजगढ़ से आईएनसी के श्रवण कुमार पुत्र गोकल राम, झुंझुनू से आईएनसी के बृजेन्द्र सिंह ओला, मंडावा से आईएनसी की कुमारी रीटा चौधरी, नवलगढ़ से भाजपा के विक्रम सिंह जाखल, खेतड़ी से भाजपा के धर्मपाल और उदयपुरवाटी से कांग्रेस के भगवानाराम सैनी विजयी घोषित हुए।

पिलानी विधानसभा क्षेत्र से इडियन नेशनल कांग्रेस के पितराम सिंह काला 14845 मतो से विजयी हुए, जिनको कुल 72835 मत मिले। वहीं बहुजन समाज पार्टी के धर्मपाल को 1093, आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र प्रसाद को 1143, भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार दहिया को 57990, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के रामस्वरूप सिंह को 1951, निर्दलीय कैलाश चन्द मेघवाल को 35575, निर्दलीय कैलाश चन्द्र को 536 व निर्दलीय रतन सिंह को 479 मत मिले, वहीं नोटा पर 1145 मत प्राप्त हुए।

सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्रवण कुमार पुत्रा गोकल राम 37414 मतो से विजयी हुए, जिनको कुमल 115684 मत मिले। वहीं बहुजन समाज पार्टी के दारा सिंह को 1170, भारतीय जनता पार्टी कीे संतोष अहलावत को 78270, कम्यूनिष्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट लेनिनिस्ट लिबरेशन) के ओमप्रकाश झारोड़ा को 820, अभिनव राजस्थान पार्टी के रविन्द्र लाम्बा को 200, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केे शकुन जिलोवा को 785, निर्दलीय नन्दलाल वर्मा को 141, निर्दलीय नोरंग डांगी को 1050, निर्दलीय लियाकत अली को 120, निर्दलीय श्रवण को 449, निर्दलीय श्रवण कुमार पुत्रा लीलाराम को 635 मत मिले, वहीं नोटा पर 1024 मत प्राप्त हुए।

झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के बृजेन्द्र सिंह ओला 28863 मतों से विजयी रहे, जिनको कुल 86798 मत मिले। वहीं बीजेपी से निषीत कुमार को 57935 मत प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के महेन्द्र सिंह को 1193, आम आदमी पार्टी के रशीद खान को 290, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के पंकज धनखड 3095, बहुजन मुक्ति पार्टी की सुमन को 405, निर्दलीय अभिमन्यु सिंह को 457, निर्दलीय राजेन्द्र सिंह भाम्बू को 42407, निर्दलीय लोकपाल को 1177 मत मिले, वहीं नोटा पर 1385 मत प्राप्त हुए।

मण्डावा विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस की कुमारी रीटा चैधरी 18717 मतो से विजयी हुई, जिनको 98747 मत प्राप्त हुए। वहीं भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र कुमार को 80030, बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद सदीक को 2114, अभिनव राजस्थान पार्टी के एडवोकेट रोहित प्रजापति को 555, निर्दलीय अख्तर हुसैन को 146, निर्दलीय दलीप सिंह को 122, निर्दलीय नरेन्द्र सिंह को 293, निर्दलीय डाॅ. राम कृष्ण सुमन को 780, निर्दलीय विनोद पुजारी को 187, निर्दलीय सतीश कुमार आर्य को 468, निर्दलीय सत्यनारायण को 434 एवं निर्दलीय सुनिल कुमार काो 229 मत मिले , वहीं नोटा पर 1127 मत प्राप्त हुए।

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी केे विक्रम सिंह जाखल 23180 मतो से विजयी हुए, जिनको 112037 मत प्राप्त हुए। वहीं बहुजन समाज पार्टी के गुलाम नबी को 1072, इंडियन नेशनल कांग्रेस के डाॅ. राजकुमार शर्मा को 88857, आम आदमी पार्टी के विजेन्द्र सिंह को 1260, राईट टू रिकाॅल पार्टी के करमेन्दू शिशिर पान्डेय को 152, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) केे बुद्वराम को 464, राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के सुभाष को 90, निर्दलीय अशोक कुमार को 80, निर्दलीय असलम खान को 76, निर्दलीय तेज कुमार को 118, निर्दलीय प्रमोद कुमार को 292, निर्दलीय शिवनाथ सिंह 1014 एवं निर्दलीय संजय को 762 मत मिले, वहीं नोटा पर 1352 मत प्राप्त हुए।

खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के धर्मपाल 9114 मतो से विजयी हुए, जिनको 70597 मत प्राप्त हुए। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की मनीषा को 27981, बहुजन समाज पार्टी केे मनोज घुमरिया को 61483, निर्दलीय कपिल जांगिड़ को 1085, निर्दलीय धर्मसिंह को 276, निर्दलीय पूरणमल सैनी को 4964, निर्दलीय प्रकाश को 283, निर्दलीय राहुल घुमरिया को 792, निर्दलीय सत्यनारायण को 351 मत मिले वहीं नोटा पर 1013 मत प्राप्त हुए।



उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस केे भगवानाराम सैनी 416 मतो से विजयी रहे, जिनको कुल 68399 मत प्राप्त हुए। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विकास गिल को 914, भारतीय जनता पार्टी केे शुभकरण चैधरी को 67983 बहुजन समाज पार्टी के संदीप कुमार सैनी को 729, शिव सेना के राजेन्द्र सिंह गुढ़ा पुत्रा माधोसिंह को 57823 , बहुजन मुक्ति पार्टी के राम सिंह को 812, निर्दलीय निशा कंवर को 197, निर्दलीय मीनू को 444, निर्दलीय राजेन्द्र सिंह गुढ़ा पुत्रा नोरंग राम को 328 मत मिले वहीं, नोटा पर 1430 मत प्राप्त हुए।

सीकर जिले में पांच पर कांग्रेस और तीन पर भाजपा ने जीत दर्ज की

कांग्रेस:सीकर,लक्ष्मणगढ,फतेहपुर,नीमकाथाना व दांतारामगढ

भाजपा:श्रीमाधोपुर,खण्डेला व धोद

वहीं सवाई माधोपुर की खंडार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र कुमार गोठवाल ने 14292 मतों से जीत दर्ज कराई है। दूसरी तरफ 11वें राउंड में नोहर से कांग्रेस के अमित चाचाण 6979 मतों से आगे चल रहे हैं। जबकि संगरिया में 11वें राउंड में कांग्रेस के अभिमन्यु पूनिया 24181 मतों से आगे चल रहे हैं।

गहलोत सरकार के ये मंत्री हारे-

खाजुवाला – गोविन्द राम मेघवाल
कोलायत – भंवर सिंह भाटी
सपोटरा – रमेश मीणा
लालसोट – प्रसादीलाल‌ मीणा
डीग-कुम्हेर – विश्वेन्द्र सिंह
सिविल लाइंस – प्रताप सिंह खाचरियावास
सिकराय – ममता भूपेश
बानसूर – शंकुतला रावत
कोटपूतली – राजेंद्र यादव

राजस्थान की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की परंपरागत सीट लक्ष्मणगढ़ से डोटासरा 18970 वोटो से  विजयी