Vande Bharat Express: राजस्थान को मिली पहली वंदे भारत ट्रेन, यहां देख ले टाइमिंग, रूट, शेड्यूल, किराया सबकुछ

Delhi-Jaipur Vande Bharat Express: दिल्ली से जयपुर के रास्ते पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है. पीएम मोदी 12 अप्रैल को इस रूट पर राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) को लॉन्च करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) आज बुधवार को राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bhaear Express) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. PMO के मुताबिक, पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिल्ली से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

फिर 13 अप्रेल से अजमेर से दिल्ली के बीच शुरू हो जाएगी. रेलवे की ओर से ट्रेन का पूरा विधिवत शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इसके बाद राजस्थान को 4 और वंदे भारत मिलना प्रस्तावित है. लेकिन फिलहाल उनकी पूरी डिटेल सामने नहीं आई है.

आज राजस्थान को अपनी पहली और देश को 14वीं वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली-जयपुर-अजमेर मार्ग पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का संचालन होगा. एक दिन ट्रेन का मरम्मत कार्य किया जाएगा. 11 अप्रैल से ट्रेन की बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. वंदे भारत ट्रेन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दिन ट्रेन में सफर को लेकर भी लोगों खासा उत्साह नजर आ रहा है.

सांसद व विधायक करेंगे ट्रेन का स्वागत रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर, गांधीनगर जंक्शन, बस्ती जंक्शन, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू, गुड़गांव व दिल्ली कैंट स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत सांसद और स्थानीय विधायक करेंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- 13 अप्रैल से गाड़ी 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस अजमेर से सुबह 6:20 बजे रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी। बीच में जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में ठहराव दिया गया है। जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में क्रमश: दो-दो मिनट का ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 6.40 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। गुड़गांव, अलवर होते हुए रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। रात 10.10 बजे जयपुर से रवाना होकर रात 11.55 बजे यह ट्रेन अजमेर पहुंचेगी।

ये रहेगा किराया अजमेर से जयपुर 505 970 जयपुर से अलवर 645 1175 जयपुर से गुरुग्राम 860 1600 जयपुर से दिल्ली 880 1650 अजमेर से दिल्ली 1085 2075

वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी। हर बुधवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। इस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस होगा। गाड़ी में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे। अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लगेगा। 

वंदे भारत ट्रेन में स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’, सभी डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे और स्वचालित ‘स्लाइडिंग’ दरवाजों के साथ यात्री सुरक्षा को बढ़ाया गया है। दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय, ब्रेल लिपि में सीट हैंडल नंबर, एलईडी लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं और 360 डिग्री घूमने योग्य सीट अन्य विशेषताएं हैं।