Rules Changes 1 October 2025: हर महीने की तरह अक्टूबर महीने की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव देखने को मिलेंगे. चाहे वो एलपीजी की कीमतों में बदलाव हो या सोने-चांदी और पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हो. दहशरा-दिवाली से पहले होने वाले इन बदलावों के बारे में आपको जानना जरूरी है.
एक भी नियम को इग्नोर किया तो वो आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है. कुछ नियम तो सीधे आपकी सेविंग से जुड़े हैं तो एक आपकी पेंशन योजना से. इनके अलावा रेल टिकट, ऑनलाइन गेमिंग, पेंशन योजना और यूपीआई के नियमों में भी बदलाव एक अक्टूबर 2025 से संभव हैं.
रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदले
भारतीय रेलवे एक अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुक करवाते समय नई शर्त जोड़ने जा रहा है. नए नियम के मुताबिक रेलवे IRCTC के माध्यम से सामान्य टिकट बुक करने के लिए आरक्षण खुलने से पहले 15 मिनट में आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर देगा. मौजूदा व्यवस्था के तहत तत्काल में लागू होने वाला रेलवे का यह फैसला अब जनरल कैटागिरी के आरक्षण पर भी लागू होगा. नए नियम रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण विंडो पर भी लागू होंगे.
बंद होगा UPI का यह फीचर
कल यानी 1 अक्तूबर 2025 से UPI का ‘कलेक्ट रिक्वेस्ट’ या ‘पुल ट्रांज़ैक्शन’ फीचर बंद हो रहा है यानी UPI ऐप्स पर किसी दोस्त या रिश्तेदार से सीधे पैसे मांगने का विकल्प नहीं मिलेगा। NPCI ने बताया है कि इससे ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों और फिशिंग के मामलों को रोका जा सकता है।
स्पीड पोस्ट भेजने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा
एक अक्टूबर से डाक विभाग के जरिये स्पीड पोस्ट भेजने पर ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। इसका कारण यह है कि विभाग इस सेवा का शुल्क बढ़ाने जा रहा है। इसके अलावा स्पीड पोस्ट ओटीपी आधारित डिलिवरी प्रणाली से भी जुड़ जाएगी। इस उद्देश्य स्पीड पोस्ट की प्राप्तकर्ता के सत्यापन के बाद ही डिलिवरी करना है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 16.50 रुपए महंगा
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹16.50 तक महंगा हो गया है।दिल्ली में इसकी कीमत 15.50 रुपए बढ़कर ₹1595.50 हो गई है। पहले ये ₹1580 में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में ये अब 16.50 रुपए महंगा होकर 1700.50 रुपए में मिलेगा।
NPS में पूरी रकम शेयर बाजार में लगा सकेंगे
NPS के नॉन-गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स अब अपनी पूरी रकम शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। अभी तक NPS में इक्विटी इन्वेस्टमेंट लिमिट 75% तय थी।
इसका फायदा उन लोगों को होगा जो ज्यादा रिटर्न के लिए स्टॉक मार्केट में रिस्क लेने को तैयार हैं। इससे निवेशकों को रिटायरमेंट तक बड़ा फंड बनाने का मौका मिलेगा।
सरकारी अस्पतालों की OPD समय-सारणी में बदलाव
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) के समय में बदलाव किया है यह नई समय-सारणी 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाकाराम चौधरी ने बताया कि नया ओपीडी समय
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित समस्त चिकित्सालयों जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सैटेलाइट, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) एवं उप स्वास्थ्य केंद्र (SHC)) में अब ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। यह बदलाव मरीजों को डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए अधिक समय प्रदान करेगा, जिससे उन्हें लंबी लाइनों से कुछ राहत मिल सकेगी
उन्होंने बताया कि ने राजपत्रित अवकाश के दिनों के लिए भी ओपीडी का समय निर्धारित किया है। इन दिनों में सभी सरकारी चिकित्सालयों में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 1 अक्टूबर 2025 से इस नई समय-सारणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें और आमजन को इस संबंध में जागरूक करें
