Jhunjhunu news की ताज़ा खबरे हिन्दी में | Jhunjhunu News In Hindi | झुंझुनूं न्यूज बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश को गोली मारने की धमकी!
झुंझुनूं न्यूज : उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश को गोली मारने की धमकी, राकेश देवठिया नाम के व्यक्ति ने दी गोली मारने की धमकी, बीसीएमओ के कार्यालय में आकर झगड़ा करने का आरोप
बीसीएमओ ने बताया कि मझाऊ निवासी राकेश देवठीया, सिगनोर निवासी एडवोकेट वीरेंद्र सिंह और शीथल निवासी राजीव गोरा उसके चैंबर में आए। बीसीएमओ के मुताबिक तीनों लोग आपस में ऊंची आवाज में बात करने लगे और राज कार्य में बाधा पहुंचाने लगे तब उन्होंने उनके चैंबर में आने का कारण पूछा। तब राकेश देवठीया ने उसके साथ मारपीट की, टेबल पर रखी फाइल, उसका आईफोन और बायोमेट्रिक मशीन को फेंक दिया।
टेबल पर रखी स्टील की बोतल मारने के लिए फेंकी तो उन्होंने नीचे होकर अपनी जान बचाई। आरोपी राकेश ने ब्लॉक सीएमएचओ की गर्दन पकड़ कर मारपीट की। तब ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने आकर बीच बचाव कर छुड़वाया। आरोपी ने जाते-जाते गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। BCMO ने ने उदयपुरवाटी थाने में दी देवठिया के खिलाफ रिपोर्ट