बिजली कटौती की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi

चिड़ावा में आज तीन घंटे बिजली कटौती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चिड़ावा. शहर के 220 केवी जीएसएस पर विधुत रखरखाव कार्य के चलते मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। एईएन केके डिग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सम्पूर्ण चिड़ावा शहर, इस्माइलपुर, नरहड़, देवरोड, ओजटू, अडूका, पिचानवा, हीरवा, सेहीकलां जीएसएस से जुड़े गांवों में बिजली कटौती रहेगी।