चिड़ावा में आज तीन घंटे बिजली कटौती
चिड़ावा. शहर के 220 केवी जीएसएस पर विधुत रखरखाव कार्य के चलते मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी। एईएन केके डिग्रवाल ने बताया कि आज दोपहर दो से शाम पांच बजे तक सम्पूर्ण चिड़ावा शहर, इस्माइलपुर, नरहड़, देवरोड, ओजटू, अडूका, पिचानवा, हीरवा, सेहीकलां जीएसएस से जुड़े गांवों में बिजली कटौती रहेगी।