Rajasthan IPS Transfer List: राजस्थान में लगातार तीसरे दिन पुलिस प्रशासन विभाग में तबादला किया गया है. रविवार (22 सितंबर) को प्रदेश में 22 IAS अधिकारी और 58 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया था. इसके बाद दूसरे दिन सोमवार (23 सितंबर) को 183 RAS अधिकारियों का तबादला किया गया. अब तीसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस विभाग में ट्रांसफर-पोस्टिंग की चिट्ठी जारी की गई है. जिसमें 11 IPS अधिकारियों को नाम लिस्ट में शामिल है जिनकी पोस्टिंग हुई है.
कार्मिक विभाग की ओर से जारी चिट्ठी में 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. वहीं 11 IPS अधिकारियों में 7 ऐसे IPS अधिकारी है जो प्रशिक्षण कर लौटे हैं. अब उनकी पोस्टिंग की गई है.
प्रशिक्षण से लौटे 7 IPS ने की सीएम से मुलाकात
लिस्ट में शामिल 7 आईपीएस अधिकारी ऐसे हैं जो प्रशिक्षण से लौटे हैं. यह सभी 7 आईपीएस अधिकारी मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. सीएम से मुलाकात करने वाले IPS अधिकारियों में निश्चय प्रसाद एम, हेमंत कलाल, विनय कुमार डी एच, पंकज यादव, आदित्य काकडे, विशाल जांगिड और शिवानी शामिल हैं.
ताजा अपडेट
सरकार ने दिए चार नए जिलों को खत्म करने के संकेत, IPS ट्रांसफर लिस्ट के बाद मिले बड़े संकेत
राजस्थान सरकार का सरकारी कर्मचारियों के लिए 4 नये आदेश जारी
राजस्थान के इन 5 जिलों के बीच बनेगा 290 किमी लंबा एक्सप्रेसवे, झुंझुनूं के इन कस्बों से गुजरेगा…