Phone Pay बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, फोनपे जल्द ला रहा है नया पेमेंट सिस्टम

UPI Without Internet : भारत में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए PhonePe ने एक बड़ी और क्रांतिकारी पहल की है। कंपनी ने हाल ही में Gupshup की GSPay तकनीक को खरीदा है, जिसके जरिए फीचर फोन यूजर्स को भी UPI पेमेंट की सुविधा मिल सकेगी। यह तकनीक खासतौर पर उन लोगों के लिए लाई जा रही है, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन नहीं है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ये भी देखें PhonePe Personal Loan : फोन पे से सिर्फ 5 मिनट में 50,000 का पर्सनल लोन

कैसे करेगा काम यह नया ऐप? (UPI for feature phone without internet)

यह नया ऐप SMS तकनीक पर आधारित होगा और बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। यानी यूजर्स SMS भेजकर पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, पैसे प्राप्त कर सकेंगे और QR कोड स्कैन करके भुगतान कर सकेंगे। यह सेवा NPCI की UPI 123PAY प्रणाली पर काम करेगी, जिसे विशेष रूप से फीचर फोन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

PhonePe के CEO ने क्या कहा?


PhonePe के CEO समीर निगम ने बताया कि भारत में आज भी करोड़ों लोग साधारण मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स को डिजिटल भुगतान प्रणाली से जोड़ना उनका लक्ष्य है। यह ऐप उन्हें सुरक्षित, तेज और आसान UPI सुविधा देगा, जो डिजिटल भारत की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।

UPI 123PAY: क्या है यह सिस्टम?


UPI 123PAY को NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा डिजाइन किया गया है, ताकि स्मार्टफोन न होने पर भी डिजिटल पेमेंट संभव हो सके। यह सिस्टम वॉयस कॉल, IVR, फीचर फोन ऐप और प्रॉम्प्ट-सर्विसेज पर आधारित होता है, जिससे बिना डेटा प्लान के भी भुगतान किया जा सकता है।

फीचर फोन धारकों के लिए नई उम्मीद


आज भी भारत में लाखों लोग स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे लोगों के लिए यह तकनीक आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनेगी। इससे न सिर्फ छोटे दुकानदारों को मदद मिलेगी, बल्कि रोजमर्रा के भुगतान भी आसान हो जाएंगे। खासतौर पर यह सेवा छोटे गांवों, कस्बों और सीमांत इलाकों में बहुत उपयोगी साबित होगी।