Jhunjhunu news की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ in Hindi
ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी
झुंझुनू : सुसाइड नोट में लिखा, मुझे झूठे मुकदमों में फंसा दिया, भैड़ा की ढाणी उतरी के एक युवक ने मौत को लगाया गले, दो दिन बाद ही थी मृतक युवक की पहली मैरिज एनवर्सरी, युवक प्रदीप और उसके भाई की सगी बहनों संग हुई थी शादी, छोटा भाई है फौज में कार्यरत, पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
सदर थाना के एसआई दयाचंद बुरी ने बताया- शुक्रवार सुबह भेड़ा की ढाणी में युवक के सुसाइड की सूचना मिली थी। ढाणी में रहने वाले प्रदीप (25) का शव उसी के पुराने मकान में फंदे पर मिला। फंदे से उतारकर शव को अस्पताल पहुंचाया। मृतक की जेब से 3 पेज का सुसाइड नोट मिला। इसकी जांच की जा रही है। प्रदीप के भाई हितेश ने ससुराल वालों के खिलाफ परेशान कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत दी है।
प्रदीप के छोटे भाई हितेश ने बताया- प्रदीप की और मेरी शादी 5 मई 2023 को दो बहनों से हुई थी। शादी के बाद से ही भाभी सुबोध का व्यवहार भाई के प्रति ठीक नहीं था। शादी के 25 दिन बाद ही वह पीहर चली गई। फिर वापस नहीं आई। 6 महीने पहले उसने कोर्ट में दहेज व तलाक का केस किया था। ससुराल वाले 50 लाख रुपए देने का दबाव बना रहे थे। इससे तंग आकर मेरे भाई ने सुसाइड किया है।