नाबालिक बालिका का अपहरणकर्ता आरोपी गिरफ्तार : नाबालिग को किया दस्तयाब

नाबालिक बालिका का अपहरणकर्ता 10,000 रू का ईनामी आरोपी गिरफ्तार नाबालिग को किया दस्तयाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 05.01.2023 को ईलाका थाना के परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिर्पोट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी की नाबालिग पुत्री का अज्ञात अपहरणकर्ता ने अपहरण कर लिया है।

जिस पर थाना उदयपुरवाटी पर संख्या 07 / 23 धारा 363 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनू श्री श्याम सिंह आई.पी.एस. द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह के निर्देशन व श्री राव आनन्द आर.पी.एस वृताधिकारी नवलगढ के निकटतम सुपरवीजन मे थानाधिकारी सुरेश सिंह पुलिस उपनिरीक्षक के नेतृत्व में अज्ञात अपहरणकर्ता व नाबालिग अपहर्ता की तलाश हेतु विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये तथा अज्ञात अपहर्णकर्ता पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुनू द्वारा 10,000 रू के नगद ईनाम की घोषणा की गई।

थानाधिकारी व गठित टीम द्वारा मुखबीर व तकनीकी सहायता से घटना के आरोपी के बारे में पता करने पर अपहरणकर्ता मुकेश कुमार उर्फ मुरली पुत्र श्री छाजूराम जाति गुर्जर निवासी मोरूण्ड पुलिस थाना नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा के घटना में संलिप्त होने की जानकारी मिली।

टीम द्वारा नाबालिग अपहर्ता व आरोपी मुकेश उर्फ मुरली की तलाश के लिये हर सम्भावित स्थान नीमकाथाना, पाटन, मोरुण्ड, नांगल चौधरी, पनियाला कोटपुतली, बहरोड, निम्बाहेडा, कोटा, जयपुर इत्यादि स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही थी परन्तु आरोपी के बार बार स्थान बदलने के कारण पुलिस की पकड़ में नही आ रहा था।

काफी मशकत के बाद तकनिकी विशेषज्ञो व मुखबीरो की मदद से नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब व ईनामी आरोपी मुकेश उर्फ मुरली को भिवाडी (अलवर) को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।