नाबालिग बालिका के अपहरणकर्ताओं पर 15,000-15,000 रू की ईनामी घोषणा

नाबालिग बालिका के अपहरणकर्ताओं पर 15,000-15,000 रू की ईनामी घोषणा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

ईनामी इश्तियार ।।

घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 23.6.2023 को ईलाका थाना चिड़ावा में परिवादी ने उपस्थित थाना होकर एक रिर्पोट इस आशय की पेश की कि प्रार्थी की नाबालिग पुत्री का बदमाश अंकित स्वामी, मांणकचन्द व करीब 10-15 जनों ने रात्रि में कैम्पर गाड़ी से मेरे घर का गेट तोडकर धारदार हथियारों से मेरे व मेरे परिवारजनों पर जानलेवा हमला कर मेरी नाबलिग पुत्री का अपहरण कर ले गये।

क्या आप भी अपने फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट पर REEL बनाते हैं तो यह खबर आपके लिए है जरूरी

कार्यवाही विवरण :- मामले की गम्भीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय रैज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनू श्री श्याम सिंह आई.पी.एस. द्वारा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह के निर्देशन व श्री शिवरतन गोदारा आर.पी.एस वृताधिकारी नवलगढ के निकटतम सुपरवीजन में थानाधिकारी चिडावा, थानाधिकारी पिलानी थानाधिकारी सूरजगढ, डीएसटी टीम, साईबर सैल टीम का गठन कर अज्ञात अपराधियों को तकनिकी व मानवीय संसाधनों से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ईनामी घोषणा :- दिनांक 07.07.2023 को वान्छित मुख्य अपराधी 1. अंकित स्वामी पुत्र सत्य प्रकाश जाति स्वामी उम्र 22 साल निवासी टीबा बसई हाल बामलाश पुलिस थाना गुढ़ागौडजी हाल किरायेदार मकान टेकचन्द निवासी श्योपुरा थाना चिडावा 2. मांणकचन्द पुत्र नरपत राम जाति मेघवाल उम्र 22 साल निवासी चौरड़िया थाना शेरगढ जिला जोधपुर ग्रामिण जो बाद घटना से ही फरार चल रहे हैं।

उपरोक्त दोनों मुलजिमानों पर इस कार्यालय द्वारा 15-15 हजार रूपये की ईनामी घोषणा की गई है। सूचनाकर्त्ता का नाम पता पहचान गुप्त रखी जाकर उपरोक्त ईनाम बतौर पारितोषिक दिया जायेगा ।