झुंझुनूं में पुलिस ने देह व्यापार के धंधे का किया भंडाफोड़, तीन महिला समेत पांच गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने देह व्यापार का किया भंडाफोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

चूरू रोड स्थित एक मकान पर की कार्रवाई, देह व्यापार में लिप्त 3 महिलाओं और 2 पुरुषों को किया गिरफ्तार

थानाप्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस कृष्णराज जांगिड़ ने की कार्रवाई

कृष्णराज जांगिड थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ऑक्सफोर्ड अस्पताल के पीछे नासिर पुत्र श्री अकबर के मकान पर अवैध देह व्यापार का कार्य चल रहा है इतला पर मन थानाधिकारी कृष्णराज जांगिड आरपीएस प्रो० मय थाना कोतवाली की टीम द्वारा नासिर के मकान को चेक किया गया तो सुनिल कुमार पुत्र बिरबलराम जाति मेघवाल निवासी पदेवा व संदीप पुत्र श्री बृजलाल जाति नायक निवासी लांबा व तीन महिला मौजूद मिले।

मुख्य आरोपी तीन महिलाओं एवम् सुनिल व संदीप को गिरफतार कर PITA act मे कार्यवाही की गई ।

चिड़ावा के श्योपुरा से नाबालिग बालिका के अपहरण का प्रकरण

पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने दो अपहरणकर्ताओं पर इनाम किया घोषित, वांछित मुख्य आरोपी बामलास निवासी अंकित स्वामी, जोधपुर ग्रामीण निवासी माणकचन्द पर 15-15 हजार का इनाम किया घोषित, वहीं प्रकरण में चिड़ावा पुलिस 7 आरोपियों को कर चुकी हैं गिरफ्तार, पूरे प्रकरण की ASP डॉ. तेजपाल सिंह की निगरानी में तफ्तीश जारी