Rajasthan Election 2023: कांग्रेस ने अब तक छः उम्मीदवारों की लिस्ट में 179 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Rajasthan Congress Six List
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक 179 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है. जिसके तहत पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. तीसरी सूची में 19 का नाम, और चौथी लिस्ट में 56 और पांचवी सूची में 5 नाम शामिल है
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। शनिवार रात जारी इस लिस्ट में कुल 23 कैंडिडेट्स के नाम हैं।
हवा महल विधानसभा क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री महेश जोशी का टिकट कट गया है और उनकी जगह आरआर तिवारी चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे पिलानी से पीतमराम काला को दिया गया टिकट
बीजेपी अब तक 184 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
जिसमें पहली सूची के तहत 41, दूसरी सूची के तहत 83, तीसरी सूची के तहत 58 चौथी सूची के तहत 2 नाम शामिल हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट
🔴 Rajasthan Election 2023: कांग्रेस की 33 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
🔴 Rajasthan Congress 2nd list | कांग्रेस की दुसरी लिस्ट जारी, झुंझुनूं से बिजेंद्र ओला को किया गया है टिकट
🔴 Rajasthan Congress Candidate list: राजस्थान कांग्रेस की तीसरी लिस्ट
🔴 Rajasthan Congress Candidate list: राजस्थान कांग्रेस की चौथी लिस्ट
🔴 Rajasthan Congress Candidate 5th List राजस्थान कांग्रेस उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट